उपायुक्त की अध्यक्षता में की गई पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रवृत्ति स्वीकृति हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक

धनबाद : आज दिनांक 5 जुलाई 2024 को वित्तीय वर्ष 2023-24 में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रवृत्ति स्वीकृति हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में की गई।
बैठक के दौरान समिति द्वारा कुल 6510 छात्रों को (जिनका DNO अप्रूव हो गया है), उन छात्रों को छात्रवृत्ति भुगतान हेतु अनुमोदन किया गया। इस दौरान उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने एक सप्ताह के अंदर छात्रवृत्ति भुगतान करने हेतु प्रभारी कल्याण पदाधिकारी श्री नियाज अहमद को निर्देशित किया। साथ ही उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा द्वारा बचे हुए शेष विद्यार्थियों का प्रखंड कल्याण पदाधिकारी से भौतिक सत्यापन कराते हुए छात्रवृत्ति भुगतान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मौके पर प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी श्री नियाज अहमद, डीआईओ श्रीमती सुनीता तुलस्यान, कोषागार पदाधिकारी श्री पंकज कुमार,जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री सुनिल कुमार सिंह, एलडीएम कार्यालय से पदाधिकारी एवं अन्य कर्मी मौजूद रहें।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp