वासेपुर के पोस्ट ऑफिस से 15 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से सनसनी, जांच शुरू

धनबाद: वासेपुर के उपडाकघर से 15 करोड़ रुपये की अवैध निकासी का मामला उजागर हुआ है। उपडाकघर के सब पोस्ट मास्टर सुमित कुमार सौरभ पर अवैध निकासी करने का आरोप लग रहा है। फिलहाल मामले में जांच शुरू कर दी गयी है। जानकारी के अनुसार 15 करोड़ रुपये की अवैध निकासी मामले में डाक विभाग द्वारा एक जांच टीम गठित की गयी है, जो मामले में जांच शुरू कर चुकी है। जांच टीम की मानें, तो घोटाले का मामला यदि सही पाया जाता है, तो मामला CBI को सौंप दिया जायेगा। वहीं, वासेपुर उपडाकघर के कर्मचारियों से इस बाबत पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि यहां से इस तरह की निकासी की गयी है। जबकि आरोपी सब-पोस्टमास्टर सुमित कुमार सौरभ का झरिया तबादला हो चुका है। ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी धनबाद के गोविंदपुर स्थिति पोलिटेकनिक पोस्ट आफिस से करीब 10 करोड़ रुपये की अवैध निकासी की गयी थी। इसकी शिकायत CBI से की गयी थी।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp