विस्थापित अप्रैटिस संघ बोकारो की इकाई ने बीएसएल के आवास का किया घेराव

बोकारो: विस्थापित अप्रैटिस संघ बोकारो की इकाई ने बीएसएल के ईडी राजन प्रसाद के आवास का घेराव किया। साथ ही उनके आवास पर धरना पर बैठ गये। अप्रैटिस संघ के नेताओं ने कहा कि हमलोग जमीन दाता है, हमारे भूमि पर बीएसएल प्लांट स्थापित हुआ है, लेकिन हमारी समस्या को सुनने का टाइम ईडी द्वारा नहीं दिया जाता है। हमारे साथ वार्ता के लिए 24 तारीख निर्धारित किया गया था, लेकिन हमारे साथ इन्होने वार्ता नहीं की। संघ के नेताओं ने कहा कि वे अप्रैटिस करके बैठे हुए हैं उन्हें आज तक नियोजन नहीं मिला। बीएसएल प्रबंधन तानाशाह हो गया है। यही वजह है सांसद, विधायक द्वारा ईडी राजन प्रसाद से आग्रह किया गया था कि वे हम लोगो से मिल कर हमारे समस्याओं का समाधान करें लेकिन उन्होंने किसी कि भी नहीं सुनी। लिहाजा हम लोगों को आंदोलन को बाध्य होना पड़ा। नेताओं ने कहा कि जबतक ई डी वार्ता कर समस्याओ का समाधान नहीं करेंगें तबतक हम उनके आवास पर जमे रहेंगे। इधर सुरक्षा को देखते हुए प्रबंधन ने पुलिस कर्मियों की तैनाती की है।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp