लंदन: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड में खेला जा रहा है। बुधवार को लंदन के द ओवल मैदान पर पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 327 रन बना लिए हैं। ट्रेविस हेड 146 और स्टीव स्मिथ 95 रन बनाकर नॉटआउट रहे। पहले दिन दोनों टीमों के खिलाड़ी ओडिशा रेल हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे। मार्नस लाबुशेन को मोहम्मद सिराज की बॉल लगी और उनके हाथ से बैट छूट गया। केएस भरत ने डाइविंग कैच लिया और पूर्व क्रिकेटर कपिल देव भी ये मैच देखने पहुंचे।
काली पट्टी बांधकर उतरे खिलाड़ी
बुधवार दोपहर 3 बजे टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने उतरी भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे। ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनर्स डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा समेत टीम के बाकी प्लेयर्स ने भी काली पट्टी बांधी। दोनों ही टीमों ने काली पट्टी ओडिशा में हुए रेल हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए बांधी।