हजारीबाग लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल और इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी जेपी पटेल एक मई को करेंगे नामंकान. दोनों प्रत्याशियों का नामांकन समाहारमणालय में उपायुक्त नैंसी सहाय के कार्यालय होगा. भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन में हजारों की संख्या में लोगों को शामिल होने की कह रहे हैं बात. जेपी पटेल के नामकांन में सीएम रहेंगे मौजूद.
Related Posts
Loksabha Election 2024: गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के लिए मथुरा प्रसाद महतो ने भरा नामांकन पत्र, बोले-कार्यकर्ताओं के बल पर लड़ रहा हूं लोकसभा चुनाव
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp कतरास: गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के…
Loksabha Election 1st Phase: 21 राज्यों की 102 सीटों पर कुल 60.03 प्रतिशत मतदान
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp लोकसभा चुनाव: Loksabha Election के पहले चरण के…
#E-Paper
हजारों के जनसमूह को सीएम चंपाई सोरेन ने संबोधित करते हुए कहा कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए तथा तानाशाही को रोकने के लिए केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने की जरूरत है। इसके लिए झारखंड की 14 सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जीताकर दिल्ली भेजना होगा। उन्होंने केंद्र में भाजपा नित सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि 2014 में भाजपा महंगाई और पेट्रोल-डीजल के मुद्दे को लेकर चुनाव में उतरी थी। उस समय गैस और पेट्रोल-डीजल के दाम कम थे, लेकिन बीते दस वर्षों में इन उत्पाद के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। महंगाई चरम पर है। वर्तमान समय में भाजपा इन मुद्दों पर चुप्पी साध रखी है। नौकरी, कालाधन लाकर सभी के बैंक खाता में 15-15 लाख भेजने का वादा किया था, लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं हुआ। सीएम ने राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया है। शिक्षा का दीया जल गया तो कभी नहीं बूझेगा।