मस्जिद की ढलाई में शामिल हुए पूर्व पार्षद रोहित नोनिया

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

कुल्टी। आसनसोल नगर निगम के 58 नंबर वार्ड के धेमोमैन 6 नंबर स्थित धेमोमैन मस्जिद में विस्तारीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत शुक्रवार को एक कमरे का ढलाई कार्य शुरू किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी सह पूर्व वार्ड पार्षद रोहित नोनिया उपस्थित थे। इस मौके पर उनके साथ सुजीत सिंह, विनोद साव, मनोज नोनिया, अनिल सिंह, विनोद सिंह, धर्मवीर नोनिया, बबुआ यादव, जितेंद्र नोनिया आदि उपस्थित थे। मुख्य अतिथि रोहित नोनिया को मस्जिद कमेटी के द्वारा शॉल ओढ़ाकर और पुष्पपूंज देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व पार्षद रोहित नोनिया ने कहा कि यह विस्तार कार्य वार्ड पार्षद के सहयोग से मस्जिद कमेटी के द्वारा कराया जा रहा है। इस कार्य में चार लाख रुपया लागत राशि लग रही है। इस कमरे के निर्माण से मस्जिद में नमाज अता करने वाले नमाजियों को अब सुविधा मिलेगी। क्योंकि पहले मस्जिद छोटा था। इसलिए बारिश और धूप में नमाजियों को बाहर नमाज अता करना पड़ता था। लेकिन अब ढलाई कर दिए जाने के बाद उन्हें नमाज अता करने में अब किसी समस्या का सामना करना नहीं पड़ेगा। इस मौके पर मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष आस्ताफ आलम, सचिव सैयद शाहिद अनवर, नूरुल शेख, असलम अंसारी, मोहम्मद शमीम खान, दिलावर खान तस्लीम अंसारी, के अलावा मस्जिद कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित थे।