कुल्टी । पश्चिम बर्धमान एकता वेलफेयर सोसाइटी का गठन समाज सेवा की भावना से हाल ही में किया गया । जिसका जीता जागता प्रमाण के रूप में कैंसर पीड़ित महिला के सहयोग के रूप में दिखाई पड़ा । इस संबंध में बताया जाता है कि पश्चिम बर्दवान एकता वेलफेयर सोसाइटी सदैव समाज सेवा भावना से कार्य करती है। जिसके मद्देनजर संस्था की ओर से बराकर के निवासी मोहम्मद राज खान की मां शबीना खातून जो कैंसर जैसे खतरनाक बीमारी से पीड़ित है । संगठन द्वारा पीड़ित की सहायता के लिए₹10000 का आर्थिक सहयोग किया गया । मोहम्मद राज खान ने संगठन द्वारा इस सेवा कार्य के लिए सदस्यों की काफी सराहना की । वही संगठन के सदस्यों ने बताया कि संगठन का एकमात्र लक्ष्य जरूरतमंद लोगों की सहायता करना है उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा हमेशा यह प्रयास किया जाता है कि जरूरतमंद लोगों की यथासंभव मदद किया जा सके ।
समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है पश्चिम बर्धमान एकता वेलफेयर सोसाइटी
