DHANBAD | एनएसयूआई ने किया विश्वविद्यालय मुख्यालय में तालाबंदी, फूंका विश्वविद्यालय प्रबंधन का पुतला

DHANBAD:शुक्रवार को एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी के नेतृत्व में बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में तालाबंदी कर मुख्य गेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया।एनएसयूआई ने आरोप लगाया कि कुलपति सुखदेव भोई के द्वारा धनबाद और बोकारो में उच्च शिक्षा की हत्या की जा रही। पूरे झारखंड में यह एकलौता विश्वविद्यालय है जहा इंटर की पढ़ाई बंद की गई है,जबकि नई शिक्षा नीति 11वीं और 12वीं के छात्रों पर लागू नहीं होता। धनबाद और बोकारो में सभी कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई बंद कर दी गई है.आज पूरे धनबाद और बोकारो जिला में विश्वविद्यालय के अलावा पीजी की पढ़ाई अब कहीं नहीं होगी।विश्वविद्यालय के अंतर्गत जो सेमेस्टर 1 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है उसमें 30500 छात्रों में लगभग 22000 छात्र फेल है, शर्म की बात है की मात्र 28.5 प्रतिशत ही छात्र पास कर पाए है तथा 22 हजार छात्रों को दोबारा परीक्षा देना होगा।विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के समक्ष एनएसयूआई के द्वारा तालाबंदी करके धरना प्रदर्शन किया गया तथा विश्वविद्यालय प्रबंधन का पुतला फूंका गया। लगभग 3 घंटे तक तालाबंदी करके नारेबाजी की गई तथा मुख्य द्वार से एक भी गाड़ी को अंदर बाहर नहीं होने दिया गया। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी ने पूरे कोयलांचल वासियों से आह्वान करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के खिलाफ अब करो और मरो की स्थिति आ गई है. विरोध प्रदर्शन में एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी , जिला महासचिव अंकित कुमार और नितेश शर्मा और सनी सिंह,झरिया अध्यक्ष देवेंद्र पासवान, विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष उत्तम कुमार,पीके राय कॉलेज अध्यक्ष राज रंजन सिंह,आरएसपी उपाध्यक्ष मोहित कुमार,सोहेल,सौम्यदीप,सुंदर,उत्कर्ष, नवनीत समेत सैकड़ों छात्र उपस्थित थे।