बराकर। आसनसोल रेल मंडल के बराकर आरपीएफ द्वारा जागरूकता अभियान तथा डाग स्क्वायड की सहायता से जांच अभियान चलाया गया । इस संबंध में बताया जाता है कि बराकर आर पी एफ द्वारा कालूबाथान रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया । इस अवसर पर ओपी के अधिकारी भी उपस्थित थे । जिन्होने लोगो आप्रेशन आहत के तहत मानव तस्करों की कार्य प्रणाली चलती ट्रेन मे पथराव से होने वाले दुष्परिणाम , नशाखुरानी के अलावा अन्य अप्रिय घटनाओं रेलवे ट्रैक पर मवेशीयो का कुचला जाना आदि कई महत्वपूर्ण विषयों को लेकर लोगो को जागरूक किया तथा बताया की किसी तरह की घटनाओं की जानकारी आर पी एफ के हेल्पलाइन नंबर पर जरूर दे । वही दूसरी ओर बराकर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर डाग स्क्वायड की सहायता से एंटी तोड़फोड़ की जांच की गई । इस संबंध मे बराकर आर पी एफ थाना प्रभारी पीयूष कांति साहा ने बताया की बराकर आसनसोल के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा डॉग स्क्वायड की सहायता से सुरक्षा को लेकर जांच अभियान चलाया गया । जिसमे अधिकारी कई कर्मचारी शामिल थे । इस दौरान लोगो के सामानों की जांच डॉग स्क्वायड की सहायता से की गई ।
Related Posts
राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर विधायक डॉ अजय पोद्दार को उत्तरणीय पहनाकर कर किया गया सम्मानित
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp कुल्टी। नियामतपुर सेंट्रल पार्टी कार्यालय में सोमवार सांध्य…
आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 17 के विभिन्न मोहल्ले में पेयजल आपूर्ति करने के लिए जल परियोजना का किया गया उद्घाटन
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp कुल्टी । वार्ड नंबर 17 के विभिन्न मोहल्ले…
नहीं रहे शिल्पांचल के वरिष्ठ पत्रकार केके सिन्हा उर्फ लालाजी, शनिवार की सुबह चार बजे ली अंतिम सांस
लालाजी पिछले कई माह से बीमार थे। शनिवार को इलाज के दौरान कुल्टी के एक नीजि नर्सिंग होम में उन्होंने अंतिम सास ली। शनिवार की सुबह एक बजे बराकर नदी घाट, में उनका अंतिम संस्कार उनके पुत्र मनीष सिन्हा द्वारा किया गया। स्वर्गीय सिन्हा अपने पीछे अपना भरा पूरा परिवार छोड़ गए।