रांची : विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने गुरुवार को राज्य के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से प्रोजेक्ट भवन सचिवालय, रांची में मुलाकात किया। इस दौरान आरएसपी कॉलेज झरिया के स्थाई भवन निर्माण की स्वीकृति के संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र सौंपा तथा जल्द RSP के स्थाई भवन के निर्माण हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित करने का आग्रह किया।वहीं, मुख्यमंत्री ने जल्द कारवाई का आश्वासन दिया
Related Posts
JHARIA : कार्तिक रास पूर्णिमा उत्सव के एकदिवसीय कीर्तन भजन में सम्मिलित हुई रागिनी सिंह
पोद्दारपाड़ा के केवट पाड़ा में धीवर समाज द्वारा आयोजित श्री श्री रास पूर्णिमा उत्सव के उपलक्ष्य पर आयोजित एक दिवसीय भजन कीर्तन में आज बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह सम्मिलित हुई।
JHARIA : हाई पावर कमेटी के वेतनमान की मांग को लेकर असंगठित मजदूरों के हड़ताल हुआ समाप्त
हाई पावर कमिटी के वेतनमान की मांग को लेकर 6 नंबर साइडिंग मे कार्यरत असंगठित मजदूरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर तिसरा थाना प्रभारी शंकर विश्वकर्मा के पहल पर शनिवार को थाना परिसर में त्रिपक्षीय वार्ता कराई गई।
JHARIA : रन फॉर क्लीन एयर कार्यक्रम को लेकर चला डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान
मारवाड़ी सम्मेलन झरिया के अध्यक्ष सह कोयलांचल नागरिक मंच के संयोजक राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि झरिया जो पूरे देश को ऊर्जा देता है और लगातार विकास में भागीदारी निभा रहा है उस झरिया की गिनती देश का सबसे प्रदूषित शहरों में हो गई है। यहाँ के लोगों को सांसों पर भी आफत आ गई है । यहाँ के बच्चे नाना प्रकार के बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं।