नहीं रहे शिल्पांचल के वरिष्ठ पत्रकार केके सिन्हा उर्फ लालाजी, शनिवार की सुबह चार बजे ली अंतिम सांस

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

बराकर। आसनसोल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष केके सिन्हा (लालाजी 68 वर्ष) शनिवार की सुबह चार बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। हिंदी के राष्ट्रीय दैनिक (आज) अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले कृष्ण कुमार सिन्हा लालजी कई अखबारों से जुड़े रहे और सफलतापूर्वक पत्रकारिता जीवन गुजारा तथा कइ खट्टे मिठ्ठे अनुभव हासिल करने वाले लालाजी पिछले कई माह से बीमार थे। शनिवार को इलाज के दौरान कुल्टी के एक नीजि नर्सिंग होम में उन्होंने अंतिम सास ली। शनिवार की सुबह एक बजे बराकर नदी घाट, में उनका अंतिम संस्कार उनके पुत्र मनीष सिन्हा द्वारा किया गया। स्वर्गीय सिन्हा अपने पीछे अपना भरा पूरा परिवार छोड़ गए। उनके अंतिम दर्शन के दौरान छेत्र के पत्रकार समाजसेवी विभिन्न राजनीति दलों के लोगो ने अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की। जिनमे कुल्टी भाजपा के विधायक डाक्टर अजय पोद्दार, भाजपा पार्षद लालन मेहरा, टिंकू वर्मा, विभाष सिंग मनमोहन राय, जेडीयू के श्रमिक नेता सुभाष सिंग, तृणमूल के पूर्व पार्षद पप्पू सिंग प्रेमनाथ साव, रंजीत राय, बैगुनिया बराकर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शंकर शर्मा, चरण सींग, किरीट झाला, बाबू कौर, बराकर चेंबर ऑफ़ कोमेर्श के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल, बराकर उत्सव कमिटी के सुजीत लटक शुभमय चक्रवर्ती, राणा मुखर्जी, वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप सुमन, रमेश भारती सहित कुल्टी बराकर आसनसोल के पत्रकार ने श्रद्धांजलि अर्पित की।