Barakar || दामागोडिया ग्राम के निवासियों ने पेयजल के लिए किया प्रदर्शन || पार्षद व निगम के खिलाफ काटा बवाल

बराकर । पीने की पानी की मांग को लेकर दामागोडिया ग्राम के निवासियों ने नगर निगम तथा पार्षद के विरुद्ध बुधवार को प्रदर्शन किया। इस संबंध में बताया जाता है कि आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 66 अंतर्गत दामागोडिय ग्राम के सैकड़ो परिवार पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं । इस ग्राम में पेयजल की भारी समस्या है ।स्थानीय लोगों ने नगर निगम के चुनाव में पोस्टर के माध्यम से चुनाव बहिष्कार करने की घोषणा भी की थी । लेकिन आसनसोल नगर निगम के अधिकारियों ने तुरंत ग्रामीणों से संपर्क कर उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया । जिसके बाद से ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार करने का फैसल को बदल दिया था ।स्थानीय महिला ललिता बाउरी ने कहा कि पानी की समस्या को लेकर वार्ड नंबर 66 के पार्षद अशोक पासवान को सूचना दिया गया था । लेकिन उनके द्वारा कहा गया कि इस ग्राम के लोगों ने टीएमसी को वोट नहीं दिया है । जिस कारण उन्हें टीएमसी तथा नगर निगम की ओर से पानी की कोई व्यवस्था नहीं किया जाएगा । लोगों ने कहा कि कोलियरी की ओर से भी एक टैंकर पानी मिलता था उसे भी बंद कर दिया गया है ।उन्होंने कहा कि यदि उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान नहीं किया गया तो मजबूरन ग्रामीण रामनगर मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर प्रदर्शन कर पानी की मांग करेंगे ।इस मामले को लेकर पार्षद अशोक पासवान से दूरभाष से संपर्क किया गया लेकिन वह किसी कार्य में व्यस्त थे । जिस कारण उनका पक्ष नहीं लिया जा सका ।