झरिया के मुहर्रम कमेटियों से यूथ कांसेप्ट ने की अपील, पर्यावरण संरक्षण में दें हमारा साथ

झरिया | समाजसेवी संस्था यूथ कॉन्सेप्ट झरिया के सभी मुहर्रम कमिटियों से यह अपील करती है कि हमारी संस्था पर्यावरण बचाने और झरिया के बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिये इस बरसात वृहद पैमाने पर शहर के सभी इलाकों में पौधरोपण अभियान चलाकर 10 हजार वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान के तहत हर रोज दर्जनों पेड़ लगाए जा रहे हैं। पर इन्हें बचाने की भी जिम्मेदारी हमारी है। बिना किसी मदद के स्वंय के खर्च से यह कार्य निरंतर आगे बढ़ रहा है। इस अभियान में आप भी मदद करें। मुहर्रम के 10 वीं तारीख के बाद जब आपके इमामबाड़ों से निशान खुल जाए तो उसका बांस हमे दे दे ताकि हम उन बांसों से लगाए गए पौधे को घेर उसे बचा सकें। आपकी यह छोटी से मदद झरिया में प्रदूषण कम करने की इस मुहिम में वरदान साबित हो सकती है। अखलाक अहमदसंयोजक, यूथ कॉन्सेप्ट