Saturday, July 27, 2024
HomeझरियाJHARIA : आमटाल पंचायत में हुई आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार...

JHARIA : आमटाल पंचायत में हुई आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

झरिया। बलियापुर प्रखंड अंतर्गत आमटाल पंचायत के स्कूल में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया। सर्व प्रथम शिविर का विधिवत उदघाटन प्रखंड उप प्रमुख आशा देवी, जिला सहकारिता पदाधिकारी रूमा झा, वीडीओ राम प्रवेश कुमार, मुखिया संजय गोराई, 20 सूत्री उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण महतो, पंचायत समिति सदस्य दीपाली कुमारी आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिविर में सभी विभागों द्वारा अलग अलग स्टॉल लगाए गए थे, जिसमे बड़ी संख्या में लाभुक महिलाएं पुरुषों ने अपना अपना फॉर्म को भरा। जिसमें मुख्य रूप से अबुआ आवास, मनरेगा जॉब कार्ड, आयुष्मान कार्ड, कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ विभाग, उद्योग विभाग, सावित्री बाई फुले किशोरी योजना, मातृ योजना, राजस्व विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, सर्वजन पेंशन योजना, आपूर्ति विभाग, पशुधन योजना, कृषि विभाग आदि के स्टॉल लगाए गए। इस स्टालों में ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही थी तथा आवेदन लेकर प्राप्त आवेदनों को निष्पादित किया जा रहा था। इस अवसर पर प्रखंड उप प्रमुख आशा देवी ने उपस्थित सभी लोगों से योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि आप सबों के लिए यह बहुत ही अच्छा अवसर है कि एक ही जगह पर सरकार के विभिन्न योजनाओं की जानकारी और लाभ मिल रहा है। मौके पर बीईईओ रीना कुमारी, एमओ मदन सिंह, सीएचसी प्रभारी डा राहुल कुमार, सीआई नेहा सिंह, कृषि पदाधिकारी अजय पासवान, पंचायती राज पदाधिकारी मो आलम, थाना से अयोध्या सिंह आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments