लर्न एंड प्ले स्कूल में बच्चों ने लगाए पौधे, अभिभावकों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का संस्कार दें अभिभावक:समाजसेवी अविनाश शर्मा

Dhanbad | ग्रीन लाइफ झरिया एवं यूथ कॉन्सेप्ट के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे मिशन दस हजार पौधारोपण के तहत सोमवार को फुलरीबाग झरिया स्थित लर्न एंड प्ले स्कूल के बच्चों ने विद्यालय परिसर में आंवला, अमरूद, गोल्डमोहर ,शीशम, नारियल, बेल आदि के पौधे लगाए । पौधे के सामने लगाने वालों के नाम का बोड लगाया गया । बच्चों को पौधे के लाभ के बारे में बताया गया । मौके पर बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे । मौके उपस्थित समाजसेवी अविनाश शर्मा ने कहा कि बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का संस्कार देने की आवश्यकता है ताकि आने वाली पीढ़ी पेड़ पौधों की रक्षा कर सके । उन्होंने कहा की इस विद्यालय में खेल खेल में जीवन शैली को बच्चों के जेहन में डालने का प्रयास किया जा रहा है । विद्यालय के निदेशक आयुष कुमार शर्मा ने कहा कि इन पौधों को बच्चों की तरह ही देख भाल की जाएगी ताकि हमारे बच्चे प्राकृतिक वातावरण में शिक्षा प्राप्त कर सकें। विद्यालय परिसर में ग्रीन लाइफ के संयोजक डॉ मनोज सिंह, यूथ कॉन्सेप्ट के संयोजक अखलाक अहमद , अविनाश शर्मा, आयुष कुमार शर्मा, अनिल जैन, शिक्षिका ज्योति प्रसाद, अनुराधा शर्मा, पेरेंट्स – सुभाजित मंडल, रवि साहू, पंकज रजक, दिलीप विश्वकर्मा, रोहित रजक, रुद्रारजक, धनविका, ज्ञान, जानवी, विशाल, विधान, सौम्यदीप मंडल, कृष, सक्षम , सनी रवानी ने अपने नाम पर एक एक पौधे लगाए ।