
JHARIA | गुरुवार को प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लेने के उद्देश्य से जिला उपायुक्त बरुन रंजन व वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार द्वारा झरिया के विभिन्न छठ तालाबों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ एसडीएम उदय रजक, धनबाद नगर आयुक्त रवि राज शर्मा समेत जिला के कई अधिकारी मौजूद रहे। झरिया के ऐतिहासिक राजा तालाब छठ घाट का निरीक्षण करने के दौरान जिला उपायुक्त ने छठ घाटों पर श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके मद्देनजर मौके पर मौजूद पदाधिकारियों व पूजा समितियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने छठ घाटों पर महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे लगाने, छठ घाट में डेंजर जोन चिन्हित करने व बेरिकेडिंग किए जाने का भी निर्देश दिए। उन्होने कहा कि छठ घाटों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था रखी जाए। इसके अलावा सुगम यातायात व पार्किंग की व्यवस्था पर भी समुचित ध्यान दें। वही धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए कहा कि श्रद्धालु निर्भीक होकर छठ पर्व मनाए। जिला पुलिस उनके लिए मुस्तेद है। अफवाहों पर ध्यान न दे किसी प्रकार की कोई भी सूचना हो तो स्थानीय थाना को फौरन सूचित करें। इस दौरान मुख्य रूप से राजकुमार अग्रवाल, भगत सिंह, अरविंद यादव,संजय यादव,पप्पू सिंह, अरिंदम बनर्जी,अरुण साव समेत कई लोग मौजूद रहे।