Dhanbad | झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (जेबीकेएसएस) का एक प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त धनबाद को पत्र सौंपकरबिनोद बिहारी महतो कोयलाचंल विश्वविद्यालय, धनबाद के 8 लेन सड़क में फुट ओवर ब्रिज निर्माण का मांग किया है।
इस संबंध में संगठन जिला अध्यक्ष (नगर) शक्ति नाथ महतो व जिला अध्यक्ष (ग्रामीण) प्रकाश कुमार विश्वकर्मा का कहना है कि बिनोद बिहारी महतो कोयलाचंल विश्वविद्यालय, धनबाद में प्रतिदिन सेकड़ो छात्र/छात्राओं का अध्ययन हेतु विश्वविद्यालय में आना-जाना लगा रहता है। लेकिन विश्वविद्यालय के सामने से 8 लेन सड़क गुजरती है, जिसपर अति तीव्र गति से हजारों वाहनों का आवागम निरंतर होती रहती है। जिससे स्थानीय लोगों विद्यार्थीयों को विश्वविद्यालय के सड़क के इस पार से उस पार आने-जाने में काफी कठिनाईयों का समना करना पड़ता हैं और कभी भी सड़क दुर्घटना होने की आंशका बनी रहती है। जिससे छात्र/छात्राओं काफी भयभीत रहते है।