कथा के मुख्य यजमान दीपक रवानी एवं मोनिका देवी प्रेस वार्ता आयोजित कर दी जानकारी
MAHUDA | तारगा चौक फोरलेन सड़क पर सोमवार 12 जून से भक्ति रस की गंगा बहेगी। इस स्थल पर 12 जून से 18 जून तक 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन क्षेत्र के चंद्रवंशी परिवार द्वारा किया गया है। इस संबंध में कथा के मुख्य यजमान बोकारो जिला के दुग्दा बस्ती निवासी दीपक रवानी एवं मोनिका देवी ने रविवार को कथा स्थल पर आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया। उन्होंने कहा कि भागवत कथा में वृंदावन से परम वैष्णव आचार्य डॉ संजय कृष्ण सलिल जी महाराज का आगमन हो रहा है। इस भागवत कथा का सीधा प्रसारण सत्संग टीवी चैनल पर होगा। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील किया कि वे लोग सपरिवार बंधु बांधव सहित कथा का श्रवण करने एवं कथा से लाभ लेने के लिए अवश्य पधारें। उन्होंने कहा कि कथा के श्रवण से लोगों को काफी लाभ है, इससे भक्ति भाव एवं परोपकार की भावना बढ़ती है तथा लोग मिलजुल कर रहने के लिए तैयार होते हैं। उन्होंने बताया कि कथा को लेकर सोमवार प्रातः भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें 108 कलश लेकर बालिकाएं एवं महिलाएं शामिल होगी। कलश यात्रा पहाड़ी शिव मंदिर से शुभारंभ होकर कथा स्थल पर समाप्त होगा। कलश यात्रा में क्षेत्र के गणमान्य लोग भी शामिल होंगे। कलश यात्रा के पश्चात लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया जाएगा तथा सोमवार संध्या 4:00 से 7:00 तक भागवत कथा शुरू होगा। कथा के पश्चात श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया जाएगा। समाजसेवी शंकर रवानी ने कहा कि महुदा क्षेत्र के लिए ये शोभाग्य की बात है कि श्रीमद भागवत कथा का आयोजन भव्य रूप से किया जा रहा है। श्री रवानी ने क्षेत्र के लोगो से अपील करते हुए कहा की सभी लोग अपने परिवार के साथ कथा स्थल पर पहुंचे एवं आचार्य से भागवत कथा सुनकर लाभ उठावें। मौके पर विकास रवानी, राकेश कुमार, संजय रवानी, उमेश प्रसाद रवानी, विक्रम रवानी, इशांत कुमार, विश्वनाथ रवानी, रमेश रवानी, मदन रवानी, विकाश चन्द्र रवानी आदि मौजुद थे।