झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना:उपायुक्त ने किया टुंडी के शिविरों का दौरा, लाभुकों को दी पावती रसीद

धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने आज टुंडी के कमारडीह एवं टुंडी पंचायत का दौरा कर सरकार की महत्वाकांक्षी झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना* के शिविरों का निरीक्षण किया। आवेदनों की आनलाइन इंट्री में आनेवाली तकनीकी व्यवधान की कम्प्यूटर ऑपरेटर से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों से आफलाइन मोड में लाभुकों से आवेदन लेकर उसकी रिसीविंग देने का निर्देश दिया। वहीं जिन लाभुकों का आवेदन ऑनलाइन जमा हो गया उन्हें पावती रसीद दी।
उल्लेखनीय है कि महिला आत्मसम्मान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 21 से 50 वर्ष की महिलाओं को रोजमर्रा की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए प्रतिमाह एक हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। प्रत्येक माह की 15 तारीख तक सरकार आवेदिका के आधार लिंक्ड सिंगल (एकल) बैंक खाते में राशि क्रेडिट करेगी। जिनका बैंक खाता आधार लिंक्ड नहीं है वे भी योजना का लाभ दिसम्बर – 2024 तक उठा सकतीं हैं। आवेदिका का मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड होना चाहिए। आवेदिका का परिवार झारखण्ड राज्य के अंत्योदय अन्न योजना (पीला राशन कार्ड), पूर्वविक्ता प्राप्त गृहस्थ कार्ड (गुलाबी राशन कार्ड)/केरोसिन ओइल राशन कार्ड (सफेद राशन कार्ड)/हरा रंग का पृथक राशन कार्ड धारी होना चाहिए।
इस दौरान उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा के साथ निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री नियाज अहमद, प्रखंड विकास पदाधिकारी टुंडी श्री शैलेन्द्र चौरसिया, अंचल अधिकारी श्री जितेन्द्र प्रसाद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनिल कुमार सिंह, सीएससी मैनेजर श्री अंजार हुसैन व अन्य लोग मौजूद थे।