Ad
VK Tutorials

गौशाला ओपी के अंतर्गत कांड्रा सरकारी मिडिल स्कूल के समीप रहने वाले संदीप महतो के घर चोरों ने लाखों के चोरी की घटना को दिया अंजाम

सिंदरी। गौशाला ओपी के अंतर्गत कांड्रा के सरकारी मिडिल स्कूल के समीप निवासी संदीप महतो उम्र 37 वर्ष पिता सुरेन्द्र महतो के घर बृहस्पतिवार को देर रात लाखों की चोरी को अज्ञात चोरों ने अंजाम दे दिया। घरवालों की ओर से आवेदन दिया गया, जिसमें बताया गया कि 22 जुलाई को समय 02:00 से दोपहर में अपनी माँ के साथ बाहर का दरवाया को ताला लगाकर बर्नपुर अपने काम करने के लिए चले गए। दो अगस्त को सुबह चाचा आनंद महतो दूरभाष से सूचित किया कि घर का मुख्य दरबाजा में लगा ताला टुटा हुआ है। उसके बाद परिवार के लोगों ने पाया कि घर के कमरा में रखें तीन अलमीरा टुटा हुआ है और सारा समान बिखरा पड़ा है। जब मैं बिखरे समानों का मिलाया तो पाया कि चोरों द्वारा चोरी की गई सामान इस प्रकार है: (1) सोनी कंपनी का ड्रोन (एक) (2) एक निकोण कैमरा Z5 24-200 KIT (3) आइकॉन ड्रोन (4) एक ड्रोन कैमरा डीजेआई मिनी 2 से फिया कॉम्बो एसआईएनओ (5) कान का झूमका एक जोडी, सोने का (6 ग्राम) एक गला का हार, सोने 2 का (7) एक पीस सोने का मंगल सूत्र एवं एक माँग टीका, चाँदी का पायव एक जोड़ी एवं अन्य सोने – चांदी का चेन और अन्य सभी समानो को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई। आवेदन पाते ही गौशाला ओपी सैलन पॉल करकट्टा प्रभारी ने केस दर्ज करवाना चाहा पर भारी बारिश की वजह से केस दर्ज | नहीं हो पाई। प्रभारी से बात हुई तो उन्होंने बताया कि कार्यवाही सुरु कर दी गई है। चोरों को जल्द ही धर दबोच जाएगा।