बाघमारा के जनप्रतिनिधियों को जन सरोकारों से कोई लेना-देना नहीं:सूरज महतो

अंगारपथरा में जनशक्ति दल ने किया नुक्कड़ सभा का आयोजन

कतरास: नेशनल अंगारपथरा में बुधवार को जनशक्ति दल की एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया.सभा की अध्यक्षता अधिवक्ता चंद्रदीप यादव ने की. संचालन अजय विश्वकर्मा ने किया. नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए जनशक्ति दल के सुप्रीमो सूरज महतो ने कहा कि बाघमारा को अब तक के जन प्रतिनिधियों ने केवल लूटने का काम किया. एक ने 10 वर्षों तक लूटा तो दूसरा 15 वर्षों तक लुटे. पिछले 25 वर्षों में बाघमारा में कोई विकास का काम नहीं हुआ.आज भी यहां के युवकों को रोजगार के लिए बाहर जाना पड़ता है. बाघमारा के जनप्रतिनिधियों ने कोयला लोहा लूटने में व्यस्त रहे. जन सरोकारों से कोई लेना-देना नहीं रहा. उन्होंने दल, पार्टी से ऊपर उठकर व्यक्तित्व को वोट करने की अपील की. नुक्कड़ सभा में विक्रम पाठक, राजाराम यादव, कमल यादव, सुनील यादव, रघुनंदन विश्वकर्मा, वीरेन्द्र राम,सत्येंद्र यादव, अश्वनी मिश्रा,अजय यादव, विनोद विश्वकर्मा, अखिलेश यादव आदि उपस्थित थे.