कतरास । कतरास बाजार गांधी चौक में गुरुवार स्वतंत्रता दिवस पर दिवस के अवसर पर प्रेस क्लब कतरास के महासचिव पत्रकार विनय वर्मा ने झंडोत्तोलन किया एवं झण्डे को सलामी दी. उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर वीरों को याद किया. स्वत्रंता दिवस के मौके पर मदर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अजय कुमार दा, समीर जयसवाल, दुर्गा जयसवाल, मो मोनू खान, शुभम जयसवाल, नीतीश जयसवाल, विशाल अमित जायसवाल, स्नेहा कुमारी, पायल सिन्हा आदि उपस्थित थे.
गांधी चौक में प्रेस क्लब कतरास के महासचिव विनय वर्मा ने फहराया तिरंगा, राष्ट्र को दी सलामी
