रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रक्षाबंधन के दिन झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां योजना का शुभारंभ करने वाले थे. लेकिन तिथि में बदलाव किया गया है. सीएम हेमंत सोरेन अब रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व 18 अगस्त को ही पाकुड़ में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का शुभारंभ करेंगे. इसके तहत महिला लाभुकों के खातों में डीबीटी के माध्यम से एक हजार की सम्मान राशि ट्रांसफर की जायेगी.मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गुरुवार को आवासीय कार्यालय में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आयोजित बैठक में मुख्य सचिव एलखियांग्ते, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के सचिव मनोज कुमार, सूचना एवं प्रौद्योगिकी सचिव विप्रा भाल समेत विभिन्न जिलों के उपायुक्त शामिल हुए. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बैठक में इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए विशेष शिविरों में मिल रहे आवेदनों और अब तक स्वीकृत आवेदनों की विस्तृत समीक्षा की. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को कई अहम निर्देश भी दिये. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के लिए जो महिलाएं आवेदन कर रही हैं, उनके आवेदन की प्राप्ति, स्वीकृति और चयनित लाभुकों के खाते में सम्मान राशि ट्रांसफर किये जाने की जानकारी एसएमएस के माध्यम से दें. ताकि उनको यह पता चल सके कि उनके बैंक खाते में सम्मान राशि डाली जा चुकी है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को लाभुक महिलाओं को एसएमएस के जरिये साइबर अपराध से बचाव को लेकर जागरुकता संदेश भेजने का निर्देश दिया है.
Related Posts
Nirsa Election Result: भगवा से लालगढ़ की वापसी, अरूप चटर्जी चौथी बार बने विधायक
Nirsa Election Result: निरसा विधानसभा सीट पर इस बार रोमांचक मुकाबले में भाकपा माले के अरूप चटर्जी ने भाजपा की…
Jharkhand Conclave 2024 | मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी धनबाद जिले को 178 करोड़ रुपए की सौगात
Jharkhand Conclave 2024 | 129 करोड़ की 133 योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास, जबकि करीब 48 करोड़ की 84 योजनाओं का…
झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन:2 सितंबर को बंद रहेंगे पेट्रोल पंप
रांची: शुक्रवार को झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की बैठक में 2 सितंबर को राज्य के सभी पेट्रोल पंप बंद रखने का…