गोड्डा महागमा अनुमंडल कार्यालय के समक्ष 23 दिनों से किसानों का धरना जारी, किसान आन्दोलन कभी परास्त नहीं होता-सुफल महतो

महगामामाकपा के तत्वावधान में 23 दिनों से गोड्डा महगामा अनुमंडल कार्यालय के समक्ष किसानों का धरना/ सत्याग्रह जारी है। दिनांक 20 अगस्त 2824 को किसानों के सत्याग्रह को संबोधित करते हुए झारखंड राज्य किसान सभा के राज्य अध्यक्ष सह माकपा राज्य सचिव मंडल सदस्य सुफल महतो ने कहा महगामा में किसानों का 23 दिनों से चल रही सत्याग्रह का आवाज़ पूरे झारखंड में फैल गया है, अधिकारी एवं सरकार मुकदर्शक बनी हुई है,

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

दिनांक 14 मार्च 2824 के अनुमंडल पदाधिकारी एवं राजमहल परियोजना के के साथ किसानों का समझौता अभी तक लागू नहीं किया गया है, आन्दोलन कारी समझौता को लागू करने की मांग कर रहे हैं, राजमहल परियोजना के डिस्चार्ज पानी सोनपुर वीयर में देने ताकि बयारीजोर एवं मेहरमा के किसानों को पानी मिल सके, मोहानी से दिगधी तक पक्का सिंचाई नाला का निर्माण,ठाककुरगंटी प्रखंड कएभओरआ डेम से गंगटी अन्तर्गत सभी छोटे नहरो का जीर्णोधार करने, बटेश्वर गंगा पम्प नहर को अविलंब चालू करने,200 यूनिट फ्री बिजली देने,राजमहल परियोजना के जमीन का पुनर्वास पर्चा देने, सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने,आवास, होल्डिंग टैक्स कम करने, आदि मांगों पर आन्दोलनकारी आन्दोलनकारी डटे हुए हैं। उन्होंने कहा अधिकारियों की यही उदासीनता रही तो आन्दोलन और तेज होगा। किसानों का आन्दोलन कभी परास्त नहीं होता।13 माह चली किसान आन्दोलन एक मिसाल है। इसके अलावे माकपा जिला सचिव रघुवीर मंडल, अनिल सिंह, अख्तर अंसारी,गनीता मूर्मू, जीतराम बसेरा,जानकी देवी मोमीता मालतो,उमर अली,सफीक अंसारी,संजय कुमार मिर्धा,इसताक आलम,कमलधारी सावआदि ने संबोधित किया।

रिपोर्ट-बासु कुमार