धनबाद : दिल्ली के चांदनी चौक के नाम से विख्यात बैंक मोड़ स्थित सेंटर प्वाइंट का स्पेंसर वैल्यू मार्केट 10 सितंबर से बंद हो जाएगा। बंदी की सूचना मिलते ही 31 अगस्त तक 80 से 90 फीसदी डिस्काउंट पर सामान की बिक्री हुई। बाकी बचे सामान अब धीरे – धीरे बेचे जा रहे हैं और साथ ही स्पेंशर की दूसरे राज्य की शाखाओं में भेजने की तैयारी चल रही है। मॉल सूत्रों के मुताबिक जैसे ही स्पेंसर की बंदी की सूचना आयी, वैसे कर्मचारियों में मायूसी छा गयी। फैशन वाले सामान भारी डिस्काउंट में बिक्री शुरू हो गयी। लोगों को पता चला तो ग्राहकों ने भी इसका लुत्फ उठाया लेकिन अब फिर से थोड़े डिस्काउंट में सामान बेचकर यहां से बोरिया -बिस्तर बांधने की तैयारी चल रही है। सूचना के मुताबिक 10 सितंबर से ग्राहकों का प्रवेश बंद हो जाएगा केवल कर्मचारी बाकी बचे सामान को बांधने के साथ कंपनी के अगले आदेश के लिए मार्केट के अंदर रुके रहेंगे। कर्मचारियों की मानें तो स्पेंशर काफी घाटे में चल रहा था इसीलिए प्रबंधन ने इसे बंद करने का फैसला किया है। इसके बंद होने से इस यूनिट के 40 कर्मचारियों का भविष्य अधर में लटक गया है। इस यूनिट के कर्मचारियों को दूसरे राज्य की शाखा सिलीगुड़ी और अन्य जगहों में भेजे जाने की बात कही गयी है लेकिन कर्मचारियों का कहना है कि वे लोग दूसरे राज्य नहीं जाऐंगे।
Related Posts
Netaji Subhash Chandra Bose Jyanti : नेताजी ने देश सेवा में अपना पूरा जीवन किया था समर्पित-दिलीप सिंह
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp भूली। नेता जी स्पोर्टिंग क्लब एवं वोलेंटियर ब्लड…
धनबाद में डेंगू के बढ़े मामले, दो नए मरीजों की पुष्टि
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp धनबाद : धनबाद में डेंगू के मरीजों की…
DHANBAD : सब जूनियर एथलेटिक्स मीट 28 को
प्रतियोगिता 28 दिसंबर को सुबह 7:30 से प्रारंभ हो जाएगा प्रतियोगिता को दो भागों में बांटा गया है। बालक एवं बालिका 14 वर्ष तथा बालक बालिका 16 वर्ष का होगा ।