करमा महोत्सव 2024 | पूर्व वर्षों की तरह इस वर्ष भी कतरास के झींझी पहाड़ी शिव मंदिर प्रांगण में करम महोत्सव का आयोजन किया गया। बिनोद बिहारी महतो स्मृति कला सांस्कृतिक संस्थान, झींझी पहाड़ी के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता झामुमो नेता राजेन्द्र प्रसाद राजा ने की।
सर्वप्रथम बिनोद बाबू के चित्र पर माल्यार्पण कर महोत्सव का आगाज सांस्थन के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद राजा ने किया। इस अवसर पर बुढ़ा बाबा मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं समाजसेवी लखन महतो, पूर्व मुखिया सुरेश कुमार महतो मजदूर नेता साधन महतो, पंचायत समिति, झींझी पहाड़ी प्रतिनिधि अर्जुन महतो, पंडित महतो, काली दत्ता, शिक्षक मोती लाल महतो, माणिक महतो, परितोष महतो, ग्रामीण नेपाल महतो, दिनेश महतो, तपन महतो, राजू महतो, विप्लव कुमार, मनतोष महतो एवं सैकड़ों महिला-पुरूषों ने बिनोद बाबू के चित्र पर पुष्प अर्पित किया।
करम आखाड़ा बंदना के साथ करम नृत्य और गीतों का एक से बढ़कर एक प्रस्तुति करमईति बेटी-बहनों ने दी। नासिर खान एवं शत्रुघन महतो ने कार्यक्रम का संचालन एवं मार्गदर्शन किया। पलक ग्रुप, हनि ग्रुप, पाखी ग्रुप, अभीजित, चांदनी, राजा चक्रवर्ती, धरम ग्रुप, कल्पना, सुभोजित सहित 38 करमेईतियों बहन-बेटीयों की ग्रुप ने भाव्य प्रस्तुती दी। सभी को प्रशस्ति-पत्र दिया गया तथा करम परब के बारे में राजेन्द्र प्रसाद राजा ने बताया। वादक यंत्र में सीमंत महतो, नाथु केवट, कुंदन एवं अर्जुन कुमार थे। इप्टा के अर्जुन कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया
करमा महोत्सव 2024 | हरिणा बस्ती में करम महोत्सव की रही धूम, पुरस्कृत किए गए प्रतिभागी
करमा महोत्सव 2024 |बरोरा स्थित स्टूडेंट क्लब हरिणा बस्ती में करम महोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया
करमा महोत्सव 2024 | हाड़ी जाति विकास मंच गजलीटांड़ ने आयोजित की करमा महोत्सव पर कार्यक्रम
करमा महोत्सव 2024 | हाड़ी जाति विकास मंच गजलीटांड़ ग्राम शाखा द्वारा भव्य करमा महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि अंगारपथरा ओपी प्रभारी विशाल कुमार दास एवं विधाता सर के अलावे हाड़ी जाति विकास मंच धनबाद जिला के पूर्व उपाध्यक्ष डब्लू हाड़ी, सचिव बंटी हाड़ी, वार्ड 5 के समाजसेवी सोनी पासवान विशेष रूप से शामिल हुए।
कार्यक्रम में भौंरा ग्राम शाखा एवं धनबाद पूलिस लाईन ग्राम शाखा से आएं कलाकारों ने करमा गीतों से शमां बांधा। सभी अतिथिगणों द्वारा कलाकारों को सम्मान पत्र एवं मोमेंटो देकर कलाकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजनकर्ता गजलीटाड़ं ग्राम शाखा के ग्राम अध्यक्ष अजय हाड़ी, उपाध्यक्ष अनिल हाड़ी, संरक्षक जगजीवन हाड़ी, वरिष्ठ सलाहकार सूखलाल हाड़ी, कोषाध्यक्ष कालीचरण हाड़ी, उपकोषाध्यक्ष राजू हाड़ी संगठन मंत्री रवि हाड़ी, सचिव विजय हाड़ी, उपसचिव रूपलाल हाड़ी की सराहनीय भूमिका रही। कार्यक्रम में गजलीटाड़ ग्राम के माताएं, बहनें, बच्चे शामिल हुए।
करमा महोत्सव 2024 | पारंपरिक वेशभूषा में करमा गीत और नृत्य की की गई प्रस्तुत
करमा महोत्सव 2024 | नावागढ़ पब्लिक स्कूल में धूमधाम के साथ करमा महोत्सव मनाया गया। मौके पर विद्यालय के छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के रंगोली बनाकर पारंपरिक वेशभूषा में करमा गीत और नृत्य प्रस्तुत किया गया जो अति मनमोहक प्रतीत हो रहा था। कार्यक्रम की प्रसंसा करते हुए विद्यालय के प्राचार्य खगेश्वर महतो ने कार्यक्रम में भाग लेने वाली सभी छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि भाई बहन की अटूट रिश्ता की कायम रखने तथा भाई के सुख समृद्धि के लिये मनाई जाती है। उक्त पर्व झारखंड की संस्कृति की झलक को दर्शाने वाला करमा महोत्सव के रूप में मनाया जाता है। मौके पर किरण कुमारी, साधना कुमारी, खुशवू उरांव, संजना, गौरी, संध्या, रानी सहित विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थी।
करमा महोत्सव 2024 | घटवार आदिवासी महासभा की झारखंडी सांस्कृतिक करम पूजा धूमधाम से सम्पन्न
करमा महोत्सव 2024 | बेलचड़ी स्थित मुगमा बस्ती में घटवाल, घटवार आदिवासी महासभा ने परम्परागत रीतिरिवाज के साथ झारखंडी सांस्कृतिक कर्म पूजा बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। निरसा विधानसभा के विभिन्न गाँव के लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ झारखंडी झूमर सांस्कृतिक गीतों के साथ शुरू हुआ। इस कार्यक्रम में 14 टीमों ने भाग लिया जो श्रोताओं को गाना गाकर मन मुग्ध कर दिया, जबकि घटवार आदिवासी महासभा कर्म पूजा के उपलक्ष में बुद्धिजीवी एवं समाजसेवी भारी संख्या में अखाड़ा में शामिल होकर अखाड़ा का मान सम्मान बढ़ाया।
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने घटवार, घटवाल आदिवासी महासभा के सदस्यों को कहा में केंद्र व राज्य सरकार से आदिवासी की सूची में शामिल करने की अपने स्तर से मांग करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि घटवार आदिवासी जितने गांव हैं उनका रहन-सहन वेशभूषा आदिवासी की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के शासनकाल में चौमुखी विकास हुआ है।
मौके पर घटवार महासभा के सदस्यों ने एक लिखित आवेदन देकर मांग किया कि उनके समाज को आदिवासी सूची में शामिल किया जाय। मांग पत्र पर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में निरसा के घटवार घटवार महासभा के सदस्यों ने मुझे चुनाव में भरपूर मदद पहुंचाया है। आपके हर सुख दुख में एवं आंदोलन में आपके साथ खड़ा रहूंगा । निरसा के भाजपा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता कार्यक्रम में शामिल हुई।
उन्होंने युवतियों के साथ झूमर एवं खोरठा गीत गाकर लोगों को मन मुग्ध कर दिया। उक्त कार्यक्रम कार्यक्रम में काशीनाथ सिंह, गोपाल राय, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बोकारो गोपाल राय, जिला महामंत्री धनबाद बीरबल राय, सपन राय, साबू राय, विधु राय, संजय राय, अनंत राय, जीतू सिंह, रवि सिंह, सुभाष राय, दिलीप राय, विश्वजीत राय, रामप्रसाद राय आदि मौजूदथे ।