Saturday, October 5, 2024
Homeकतरासथानेदार सम्मानित | कतरास हनुमान मेंशन के दुकानदारों ने कतरास थानेदार को...

थानेदार सम्मानित | कतरास हनुमान मेंशन के दुकानदारों ने कतरास थानेदार को किया सम्मानित

थानेदार सम्मानित | कतरास हनुमान मेंशन के मालिक विनोद कुमार सिंह के मनमानी के खिलाफ 10 सितंबर को राजस्थानी धर्मशाला में सरकार द्वारा आयोजित जन शिकायत कार्यक्रम में हनुमान मेंशन के दुकानदारों ने हनुमान मेंशन के मालिक के खिलाफ मनमाना भाड़ा बढ़ाने की शिकायत की थी. शिकायत के आलोक में कतरास थानेदार असित कुमार सिंह के पल पर दुकानदार एवं हनुमान मेंशन के मालिक के बीच सौहार्दपूर्ण वार्ता हुई. जिसमें दोनों के बीच समझौता हो गया. इस नेक कार्य के लिए कतरास के थानेदार को हनुमान मेंशन के दुकानदारों ने थाना जाकर उन्हें सम्मानित कर बधाई दी. बधाई देने वालों में रीता क्लॉथ के मालिक दीपक अग्रवाल, रॉयल वॉच के मालिक मो अफसर उर्फ छोटू, भुवालका टेलीकॉम के मालिक महावीर भुवालका, कुमकुम स्टूडियो के मालिक भाविन मटालिया, अंजलि के मालिक कमल जैन आदि शामिल हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments