विवाद । जमीनी विवाद में मारपीट के पश्चात पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ा

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

जमीन विवाद : महुदा थाना क्षेत्र में विगत दिनों जमीन विवाद को लेकर एक परिवार के दो पक्षों के – बीच मारपीट हुई थी। – उस मामले में महुदा – थाना पुलिस ने माथाटांड़ निवासी देवारीष बनर्जी नामक व्यक्ति को थाने लाकर पूछताछ की। पुलिस सूत्रों के अनुसार महुदा थाना परिसर में परिजनों एवं – सहयोगियों का जमावड़ा लग गया। उस व्यक्ति को पुलिस ने दिनभर – थाने में बैठाकर रखा। फिर देर शाम -के बाद उसे छोड़ दिया। मामले को – लेकर बताया जाता है कि कुछ समय पहले एक ही परिवार के लोगों मेंजमीन को लेकर भारी विवाद हुआ था। विवाद के बाद मारपीट की घटना घटी। मामला महुदा थाना पहुंचा। ह महुदा थाना प्रभारी धीरज कुमार ने बताया कि मामले में शिकायत मिली थी। उसी सिलसिले में उस व्यक्ति को थाना लाया गया है। जेल भेजनें के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है। सिर्फ पूछताछ के लिए लाया गया है।