हंगामा | कतरास : छाताबाद 5 नंबर चैतुडीह ऑफिस नियर पानी टंकी के समीप छाताबाद 05 नंबर के निवासियों एवं चैतुडीह क्वाटर के लोग तथा रोड साईड के दर्जनों दुकानदार भाई ने एक साथ मिलकर चैतुडीह के अजेंट व इंजीनियर से कल वार्ता कर यह अगवत कराया कि रिजनल स्टोर छाताबाद का पिछले सप्ताह 750 केवी व 500 केवी का ट्रांसफर्मर अत्यधिक लोड के कारण जल गया। इसके उपरांत छाताबाद 05 नंबर के कुछ लोगों ने तार बिछाकर चैतुडीह ऑफिस का 250 केवी के ट्रांसफर्मर से बिजली जोड़ना चाह रहे हैं। जिसपर चैतुडीह छाताबाद 5 नंबर वासियों एवं चैतुडीह क्वाटर वासी सहित दर्जनों दुकानदारों ने विरोध प्रदर्शन किया तथा बीसीसीएल प्रबंधन से यह आग्रह किया कि इस 250 केवी के ट्रांसफार्मर से किसी को भी बिजली न दिया जाऐ। प्रबंधन द्वारा हमसभी को यह आश्वासन दिया गया कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए अभी फिलहाल चैतुडीह ऑफिस से किसी को भी नया क्नेक्शन नहीं दिया जाऐगा। मौके पर जितेंद्र सिंह, राजेश झा, डब्लू हाड़ी, मुकेश झा, जितेंद्र शर्मा, राजेश अग्रवाल, राजेश केसरी, नीरज केसरी, सुजीत गुप्ता, सुग्रीव चौहान, महाबीर डोम, जूमन मियां, राकेश चौहान, छोटन रवानी, रामस्वरूप विश्कर्मा, बिक्रम ठाकुर, टिंकू दास, छोटन रवानी, रौशन पासवान, रवि हाड़ी, पंकज नौनीयाँ, सुनील केसरी, रामू डोम, अमर साव, गिरधारी डोम, सुनील दास, महावीर हाड़ी, अनिल रजक के अलावें दर्जनों लोग मौजूद थे।
Related Posts
Chhatabad 10 Number Me Dr. BR Ambedkar Ki Murti Ka Kiya Gaya Anawaran | समाजसेवी सह वार्ड नंबर दो के भावी पार्षद प्रत्याशी मोहम्मद शहाबुद्दीन ने माल्यार्पण कर बाबा साहेब को किया नमन
अनावरण समारोह में शामिल होकर समाजसेवी सह वार्ड नंबर दो के भावी पार्षद प्रत्याशी मोहम्मद शहाबुद्दीन ने माल्यार्पण कर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को नमन किया। उन्होंने सभा को संबोधित किया। अन्य वक्ताओं ने भी बाबा साहब के बताए हुए मार्ग पर चलने की दृढ़ संकल्प l
KATRAS | IIT JEE ADVANCE क्वालीफाई करने वाले छात्र को बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने किया सम्मानित
KATRAS | इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा IIT JEE ADVANCE में 14990 ऑल इंडिया रैंक प्राप्त करने वाले बरोरा बस्ती निवासी एवं…
KATRAS | माहुरी महिला समिति ने किया डांडिया नाइट का आयोजन, रीमिक्स गानों पर महिलाओं व बच्चों ने जमकर खेला डांडिया
गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर डांडिया नाइट का किया Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now…