Saturday, October 5, 2024
Homeनई दिल्लीराशन कार्ड का e-KYC हुआ आसान | अपना काम छोड़कर गांव आने...

राशन कार्ड का e-KYC हुआ आसान | अपना काम छोड़कर गांव आने की जरूरत नहीं, देश के किसी भी कोने से करा सकते ये प्रक्रिया

राशन कार्ड का e-KYC हुआ आसान | दिल्ली: अब राशन कार्ड के लिए ई-केवाईसी कराने के लिए अपने गाँव जाने की जरूरत नहीं है। आप जहाँ काम कर रहे हैं वहीं की नजदीकी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं। ई-केवाईसी के दौरान राशन कार्ड के मुखिया की ओर से मोबाइल नंबर और राशन कार्ड में मुखिया से संबंध आदि की जानकारी भी देनी होगी।

ई केवाईसी का तरीका

उन्हें नजदीकी राशन के दुकान पर जाना है। राशन कार्ड की ई-केवाईसी करने के लिए जरूरी दस्तावेज में धारक के पास राशन कार्ड नंबर व आधार होना अनिवार्य है, ताकि बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन (मशीन में अंगुली लगाना या पुतलियों का प्रिंट लिया जाना) किया जाएगा। (वायरल खबर, वास्तविकता की जांच कर लें)

Md Mustaqueem Ansari
Md Mustaqueem Ansarihttps://vartasambhav.com/
मो मुस्तकीम अंसारी, वार्ता संभव (डिजिटल/प्रिंट) में मुख्‍य संपादक हैं। वे पिछले 25 सालों से मीडिया के क्षेत्र में कार्यरत हैं। दैनिक जागरण, प्रभात खबर जैसे शीर्ष अखबारों में बतौर उप संपादक अपनी सेवा दे चुके हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments