Iran-Israel Conflict Deepens || तेल अवीव का कहना है कि जैसे हर देश को अपनी संप्रभुता की रक्षा का अधिकार है, वैसे ही इजरायल के पास भी है।
यरुशलम (एजेंसी)। इजरायल ने शनिवार को ईरान के सैन्य ठिकानों पर हमला किया। माना जा रहा है कि यह हमला 1 अक्टूबर को ईरान द्वारा किए गए हमले का जवाब है। इजरायल ने दावा किया कि 7 अक्टूबर 2023 के बाद से ही ईरान और उसके सहयोगी इजरायल पर लगातार हमले कर रहे हैं। तेल अवीव का कहना है कि जैसे हर देश को अपनी संप्रभुता की रक्षा का अधिकार है, वैसे ही इजरायल के पास भी है। इजरायली सैन्य प्रवक्ता एडमिरल डेनियल हगारी ने जनता से सतर्क रहने की अपील की, और इजरायली सेना ने अपने डिफेंस सिस्टम को हाई अलर्ट पर रखा है। इससे पहले, ईरान ने कहा था कि वह अपने देश पर किसी भी हमले का कड़ा जवाब देगा।
शनिवार तड़के इजरायल ने ईरान पर बड़े पैमाने पर हमला किया। इजरायली सेना ने पुष्टि की कि ईरान के सैन्य ठिकानों सहित तेहरान और आस-पास के क्षेत्रों में बमबारी की गई। लोकल मीडिया के मुताबिक, इजरायली सेना ने इस हमले में 100 से अधिक लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया। इस हमले को 1 अक्टूबर को ईरान द्वारा किए गए हमले के प्रतिकार के रूप में देखा जा रहा है।
शनिवार को हुए हमले में 100 से अधिक इजरायली विमानों ने 2000 किलोमीटर की दूरी से हमला किया, जिसमें एफ-35 फाइटर जेट्स का इस्तेमाल किया गया। एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि हमले से पहले इजरायल ने अमेरिका को सूचित किया था, हालांकि अमेरिका इस ऑपरेशन में शामिल नहीं है।
एक इजरायली अधिकारी ने बताया कि इजरायल का फोकस ईरानी परमाणु ठिकानों या तेल क्षेत्रों पर नहीं, बल्कि सैन्य लक्ष्यों पर है। इजरायली सेना ने भी इस बात की पुष्टि की है कि वे सैन्य ठिकानों को ही निशाना बना रहे हैं।