नई दिल्ली। तीन दिवसीय दौरे पर आए वियतनाम के पीएम फाम मिन्ह चिन्ह ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। वियतनाम के पीएम चिन्ह का स्वागत करते हुए राष्ट्रपति मूर्मू ने कहा कि भारत-वियतनाम संबंध घनिष्ठ सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंधों की मजबूत नींव पर बने हैं, जो आपसी विश्वास, समझ और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सहयोग का प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि वियतनाम भारत की एक्ट ईस्ट नीति का एक अहम स्तंभ है और हमारे इंडो-पैसिफिक विजन के लिए एक महत्वपूर्ण भागीदार है। उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की कि हमारी द्विपक्षीय भागीदारी राजनीतिक आदान-प्रदान से लेकर रक्षा साझेदारी, व्यापार, वाणिज्य और निवेश, विकास सहयोग, सांस्कृतिक संबंधों और लोगों के आपस में संपर्कों तक सहयोग के व्यापक क्षेत्रों में है। दोनों नेताओं ने साझा बौद्ध विरासत और सभ्यतागत संबंधों पर ध्यान दिया और वियतनाम में विरासत स्थलों को पुनर्स्थापित करने चल रहे प्रयासों पर संतोष जताया। राष्ट्रपति मुर्मू ने विश्वास व्यक्त किया कि पीएम चिन्ह की यात्रा भारत-वियतनाम व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने में मददगार साबित होगी।
Related Posts
बांग्लादेश में हिंसा व तख्तापलट के पीछे दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति अमेरिका का हाथ:शेख हसीन
नई दिल्ली। बांग्लादेश की पूर्वं पीएम शेख हसीना ने अपने देश में जारी हिंसा के पीछे दुनिया की सबसे बड़ी…
ACHIEVEMENT : बिहार के पटना निवासी प्रियरंजन शर्मा ने 645 किमी की दूरी 32 घंटे में तय कर बनाया रिकार्ड, अमेरिका साइकिल रेस के लिए हुए क्वालीफाई, झारखंड सरकार के सचेतक सह टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने दी बधाई
इंस्पायर इंडिया साइक्लिंग संस्था के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय साइकिल प्रतियोगिता में प्रियरंजन शर्मा ने 645 किमी की दूरी 32 घंटे में 5500 मीटर ऊंचाई तय कर रिकॉर्ड बनाया है। इसके अलावा वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका में होने वाले साइकिल कॉम्पिटिशन में भाग लेने के लिए भी क्वॉलिफाई हो गए है।
फिलीपींस ने चीन की दादागिरी का मुंहतोड़ जवाब दिया, जहाज को टक्कर मारकर किया डैमेज
ताइपेई । चीन अपनी सभी सीमाओं से लगे देशों को आए दिन परेशान करता है। उसकी विस्तारवादी नीति के चलते…