Dhanbad News: धनबाद: मंगलवार को एशियन जालान सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायलिसिस यूनिट में नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने छह नई डायलिसिस मशीनों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर नगर आयुक्त ने कहा कि अब सिटी सेंटर के पास स्थित एशियन हॉस्पिटल में डायलिसिस सेवा का विस्तार हुआ है, जिससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी। नजदीकी होने के कारण मरीजों का समय बचेगा और उन्हें अधिक सुविधाएं मिलेंगी।
डायलिसिस सेवा का विस्तार
नगर आयुक्त ने हॉस्पिटल प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि एशियन हॉस्पिटल अपने किडनी के मरीजों के लिए लगातार बेहतर सुविधाएं प्रदान कर रहा है। पहले से ही इस अस्पताल में 13 डायलिसिस मशीनें संचालित थीं, लेकिन मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब इसमें 6 नई मशीनें जोड़ी गई हैं। अब कुल 21 डायलिसिस मशीनों से हर महीने लगभग 1500 मरीजों का डायलिसिस किया जा सकेगा, जो पहले केवल 1000 मरीजों तक सीमित था।
सुविधाओं में वृद्धि और मरीजों का विशेष ध्यान
एशियन हॉस्पिटल के डायरेक्टर अनुपम पांडे ने बताया कि अस्पताल में पहले से 13 डायलिसिस मशीनें थीं, जिनसे 10 ओपीडी और 2 क्रिटिकल केसेस का डायलिसिस किया जाता था। अब छह नई मशीनों के जुड़ने से यह क्षमता और बढ़ गई है। डायलिसिस यूनिट के सेंटर हेड डॉ. सी. राजन ने कहा कि 4 घंटे की डायलिसिस प्रक्रिया में मरीजों का विशेष ध्यान रखा जाता है और डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी हर संभव सहायता प्रदान करते हैं।
उद्घाटन में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस उद्घाटन समारोह में धनबाद नगर आयुक्त रविराज शर्मा, एशियन हॉस्पिटल के डायरेक्टर अनुपम पांडे, सेंटर हेड डॉ. सी. राजन, ट्रस्टी राजीव शर्मा, संजीव अग्रवाल, डॉ. ए.एम. राय, मार्केटिंग हेड शैलेश झा और अस्पताल के अन्य पदाधिकारी तथा डायलिसिस के मरीज और उनके परिवारजन उपस्थित थे।