DHANBAD | महाजनसंपर्क अभियान की सफलता को लेकर जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक हुई । बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा ने कहा कि महाजनसंपर्क अभियान की सफलता को लेकर बूथ स्तर पर बनायी गयी टोली के सदस्यों की भूमिका इस कार्यक्रम में महत्त्वपूर्ण है । उन्होंने मंडल अध्यक्षों से सभी शक्तिकेंद्रों में प्रभारी नियुक्त करने का निर्देश दिया । श्री सिन्हा ने कहा कि महाजनसंपर्क अभियान के तहत प्रत्येक घरों तक भाजपा जायेगी एवं केंद्र की MODI सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी । प्रदेश से प्राप्त प्रचार सामग्रियों का आज वितरण किया गया । महाजनसंपर्क अभियान की टोली के लोग पार्टी का झंडा, पट्टा, बैच, पेम्पलेट एवं साहित्य के साथ घर घर तक संपर्क करेगी । लोगों से मोदी सरकार के समर्थन में एक मिस्ड कॉल भी करा कर समर्थन को पुख्ता करेगी । महाजनसंपर्क अभियान के जिला संयोजक जयप्रकाश सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं से दस दिन का समय पार्टी को समर्पित करने का आह्वान किया । सिंदरी विधायक की धर्मपत्नी तारा देवी ने कहा कि इस महाजनसंपर्क अभियान की सफलता को लेकर वे सभी तरह की सहयोग करेंगी । बैठक में आजीवन सहयोग निधि के जिला सहसंयोजक घनश्याम ग्रोवर ने समीक्षा की । बैठक में जिला उपाध्यक्ष रमेश महतो, घनश्याम ग्रोवर,महामंत्री दिनेश सिंह, निताय रजवार, मंत्री संजय महतो, फिरोज दत्ता, अमर मंडल, मीडिया प्रभारी रतिरंजन गिरि, सोशल मीडिया के फूलचंद मंडल, सुरजीत चंद्रा, विजय रवानी, संतलाल प्रामाणिक, गिरजाशंकर उपाध्याय, अरूण राजवंशी, किसान मोर्चा के राजेश चौधरी, महिला मोर्चा के नीतू शंकर, राकेश तिवारी, मंजूर मंडल, मंडल अध्यक्ष गोपाल भारती, जयशंकर सिंह, आशीष मुखर्जी, मंटू रवानी, अरविंद पाठक, रंजीत सिंह, समीर साव, जयशंकर सिंह, विश्वजीत मुखर्जी, सरोज महतो आदि थे।
Related Posts
उपायुक्त ने किया कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, टुंडी का निरीक्षण, किचन में साफ-सफाई रखने व छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण भोजन परोसने के निर्देश
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp बच्चियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता, सुरक्षा व्यवस्था में…
DHANBAD : भाजपा का जनाक्रोश रैली को कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया नौटंकी, कहा- भाजपा के अधिकतर नेता गौ तस्करी, कोयले के नाजायज धंधे व वसूली में हैं संलिप्त
भाजपा के लोग अपने काले कारतूत को छुपाने के साथ-साथ लोगों को दिग्भर्मित करने का काम कर रहो हैं। रधुवर सरकार में भ्रष्टाचार, लूट व नाजायज वसूली चरम सीमा पर थी। उक्त मामले को लेकर एक तरफ सरयु राय धनबाद में अपना मैदान तैयार करने का काम कर रहे हैं तो दूसरी तरफ भाजपा इस तरह का आन्दोलन कर अपने काले कारतूत को छुपाने के साथ-साथ लोगों को दिग्भर्मित करने का नंगा नाच अर रही है
धूमधाम के साथ मनाया गया कांग्रेस नेता रणविजय सिंह का जन्मदिन, बधाईयों का सिलसिला जारी, दूर-दूर से पहुंच रहे हैं समर्थक
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp धनबाद: कोयलांचल के युवा सम्राट व यूथ आइकन…