November 29, 2023

DHANBAD | रविवार को इंडियन रेडियोलॉजिकल एंड इमेजिंग एसोसिएशन, झारखंड चैप्टर द्वारा धनबाद क्लब, धनबाद में रेडियोलॉजिस्ट का एक कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डा. चंद्र भानु प्रताप, सिविल सर्जन, धनबाद, एवं आई. एम. ए. के प्रदेश अध्यक्ष डा. ए. के. सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डा.कमल ओसवाल, एच. ओ. डी. सह प्रो. डिपार्टमेंट रेडियोग्नोसिस, आर. के. एम. सेवा प्रतिष्ठान, कोलकाता, डा.रुचि गुप्ता, एम. डी. रेडियो डायग्नोसिस, असिस्टेंट प्रोफेसर, आई.जी.आई.एम.एस, पटना, डा.अमित खरत, डी. एन. बी. पी. एच. डी. एफ. आई. सी. आर, डा. मनीष कुमार, एम. डी. एफ. वी. आई. आर, रूबी जनरल हॉस्पिटल सह मेडिका सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कोलकाता थे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से द्वितीय ट्राइमेस्टर फीटल एनोमाली स्कैन, प्रथम ट्राइमेस्टर एन्यूप्लॉयडी स्क्रीनिंग, फीटल इको कार्डियोग्राफी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं दी फ्यूचर ऑफ मेडिकल इमेजिंग, बेसिक्स एंड क्लिनिकल एप्लीकेशन ऑफ इंटरवेंशन रेडियोलॉजी, स्टेपवाइज डायग्नोस्टिक एप्रोच सिस्टिक लंग डिसीज, ओवेरियन रिपोर्टिंग एंड डाटा सिस्टम, इमेजिंग इन कॉचलियर इंप्लांट और अंत में क्विज का आयोजन हुआ । कार्यक्रम में अल्ट्रासाउंड की विभिन्न कंपनियों द्वारा यू.एस.जी.मशीन का प्रदर्शन किया गया। जिसमे मुख्य रूप से जी इ, सैमसंग, इ एल एमइडी, मिंदरे, फूजी फिल्म, और अगफा थे। कार्यक्रम का संचालन डा. मनीष कुमार, डा. प्रणय पूर्वे, डा. शम्स तावरेज आलम, डा. सुमित अग्रवाल, डा.इबरार, डा. यू. विश्वास, डा.प्रमोद कुमार ने किया।

हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *