KATRAS | झारखंड लहेरी समाज प्रदेश कमेटी के देखरेख में धनबाद जिला लाहकार संघ के तत्वावधान में कतरास लिलौरी मंदिर में रविवार को जिलाध्यक्ष दिगांबर प्रसाद लाहकार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. जिसमें बिहारशरीफ के रहने वाले दिलीप प्रसाद लहेरी की पुत्री दीप्ति देवी तथा धनबाद मनाइटांड़ के रहने वाले कैलाश लहेरी के पुत्र राजन कुमार के साथ कुछ दिनों से पति पत्नी के बीच अनबन चल रही थी. जिसे सामाजिक स्तर पर बैठक कर निपटारा किया गया. बैठक में निर्णय हुआ कि सारे मतभेद को भूल कर पति पत्नी अपना वैवाहिक जीवन सुखमय बिताएंगे. लड़का राजन कुमार ने समाज को बताया कि शीघ्र ही अपने पिता से बात कर ससुराल से अपनी पत्नी को सम्मान पूर्वक विदा कराकर ले आएंगे. दोनों पक्ष के लोगों ने समाज द्वारा किए गए सराहनीय पहल की सराहना की. बैठक में मुख्य रूप से झारखंड लहेरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र लहेरी, संयुक्त सचिव सत्येंद्र प्रसाद लहेरी, सत्यनारायण लहेरी, मुकेश लहेरी,विजय लहेरी, प्रेम लहेरी,वीणा देवी, अनिल लहेरी,अशोक लहेरी,धनबाद जिला लाहकार संघ के जिलाध्यक्ष दिगांबर लहेरी,सचिव विनय कुमार,शास्त्री लहेरी,राजेंद्र लहेरी, शिव लहेरी, संजय लहेरी, भरत लहेरी आदि उपस्थित थे.
Related Posts
KATRAS | छाताबाद हिंसा में 34 गए जेल, धीरे धीरे लौट रहा है सौहार्द, सांसद आज करेंगे क्षेत्र का दौरा
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp KATRAS | दो पक्षों के बीच आपसी रंजिश…
नि:शुल्क नेत्र जांच व स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
दुर्गापूजा समिति, एशियन जालान सुपर स्पेस्लिटी हॉस्पिटल एवं मणिपाल सिग्ना हेल्थ इन्सुरेन्स के संयुक्त प्रयास से यह शिविर लगाया गया था. शिविर में 100 मरीजों का नेत्र जाँच,सुगर जाँच, प्रेसर जाँच एवं स्वास्थ्य जाँच मरीज का किया गया.
आजसू पार्टी के बैनर तले खरखरी बाजार स्थित सांसद आवासीय कार्यालय में मनाया गया “हूल दिवस”
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp आजादी की पहली लड़ाई थी हूल क्रांति :…