
DHANBAD | धनबाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार के चेयरमैन सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा के निर्देश पर सिविल कोर्ट धनबाद में पांच दिनों तक स्पेशल मेडिएशन ड्राइव चलाया गया। इस मेडिएशन ड्राइव में केवल दांपत्य जीवन से संबंधित विवादों में मध्यस्थता कराई गई। इस बाबत जानकारी देते हुए प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश निताशा बारला ने बताया कि दिनांक 12.06 2023 से 16.06. 2023 तक पांच दिनों का स्पेशल ड्राइव चला जिसमें केवल फैमिली कोर्ट से संबंधित मुकदमे का निपटारा किया गया। मामलों के निपटारे के लिए 9 बेंच बनाया गया था। फैमिली कोर्ट द्वारा कुल 102 केस मेडिएशन के लिए भेजा गया था जिसमें 46 केस मे मध्यस्थता सफल हुआ और पति पत्नी ने अपना विवाद खत्म कर एक दूसरे के साथ रहने का फैसला किया। वही पांच केस में पक्षकारों ने समझौता से इनकार कर दिया एवं 56 केस पक्षकारों के उपस्थित नही होने के कारण वापस किया गया।
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें