Sindri News : सिंदरी, गौशाला ओपी | होली के मद्देनजर गौशाला ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता ओपी प्रभारी रवि कुमार सिंह ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य होली के पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना था।
शांति पूर्ण होली मनाने की अपील
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि किसी भी प्रकार का हुड़दंग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जबरन रंग लगाने जैसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। शराब या नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया।
होली पर पुलिस की विशेष निगरानी
- होली के दौरान पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी और संवेदनशील स्थानों पर सादे लिबास में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
- सोशल मीडिया पर भड़काऊ फोटो व वीडियो प्रसारित या साझा करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
- सार्वजनिक स्थलों, चौक-चौराहों और प्रमुख मार्गों पर पुलिस बल की विशेष तैनाती की जाएगी।
बैठक में मौजूद अधिकारी एवं गणमान्य लोग
बैठक में ओपी प्रभारी रवि कुमार सिंह, एसआई सत्यानंद कुमार, पवन प्रभात उरांव, एएसआई सुनील मुर्मू, हरेंद्र मरांडी, बीरेंद्र कुमार सहित शांति समिति के प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे। इसके अलावा रंजीत कुमार, देवनंदन सिंह, अशोक सिंह, दशरथ ठाकुर, बिरंची महतो, सोनू सिंह, कारण महतो, रमेश सिंह, दुलाल महतो, ललन ठाकुर, बेजंती देवी, चूमकी देवी, संगीता देवी, भास्कर दोषी, करनेश सिंह आदि ने बैठक में भाग लिया।