Sindri News : होली पर शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए गौशाला ओपी में शांति समिति की बैठक आयोजित

गौशाला ओपी में शांति समिति की बैठक

गौशाला ओपी में शांति समिति की बैठक

Sindri News : सिंदरी, गौशाला ओपी | होली के मद्देनजर गौशाला ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता ओपी प्रभारी रवि कुमार सिंह ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य होली के पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना था।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

शांति पूर्ण होली मनाने की अपील

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि किसी भी प्रकार का हुड़दंग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जबरन रंग लगाने जैसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। शराब या नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया।

होली पर पुलिस की विशेष निगरानी

  • होली के दौरान पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी और संवेदनशील स्थानों पर सादे लिबास में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे
  • सोशल मीडिया पर भड़काऊ फोटो व वीडियो प्रसारित या साझा करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
  • सार्वजनिक स्थलों, चौक-चौराहों और प्रमुख मार्गों पर पुलिस बल की विशेष तैनाती की जाएगी।

बैठक में मौजूद अधिकारी एवं गणमान्य लोग

बैठक में ओपी प्रभारी रवि कुमार सिंह, एसआई सत्यानंद कुमार, पवन प्रभात उरांव, एएसआई सुनील मुर्मू, हरेंद्र मरांडी, बीरेंद्र कुमार सहित शांति समिति के प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे। इसके अलावा रंजीत कुमार, देवनंदन सिंह, अशोक सिंह, दशरथ ठाकुर, बिरंची महतो, सोनू सिंह, कारण महतो, रमेश सिंह, दुलाल महतो, ललन ठाकुर, बेजंती देवी, चूमकी देवी, संगीता देवी, भास्कर दोषी, करनेश सिंह आदि ने बैठक में भाग लिया।