DHANBAD | कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रविवार को बैंक मोड़ चेबर सभागार में आयोजित किया गया. धनबाद जिला के नव निर्वाचित अध्यक्ष ललित कुमार अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि जिला के सभी दवा विक्रेताओं को सूचित किया है कि झारखण्ड केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन रांची के अध्यक्ष कृष्णा प्रधान, महासचिव किशन ढांढनिया, कोषाध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव और संगठन सचिव सुभाष चंद्र मंडल के पत्रांक संख्या 173, 19.06.2023 में राजेश दुदानी की कमिटी को समयानुसार चुनाव और किसी भी प्रकार की संगठनात्मक गतिविधि नहीं करने के कारण तत्काल प्रभाव से भंग किया गया है. राज्य संगठन ने चयनित नए पदाधिकारियों और कार्यकारणी कमिटी को अगले चुनाव तक संगठन के दैनिक कार्यो का संपादन करने की जिम्मेदारी दी है और जिला संगठन के लिए मतदाता सूचि तैयार करने की भी जिम्मेदारी दी है चूँकि जिला संगठन का लेखा जोखा पारित नहीं हो सका है, इसलिए नयी समिति से चयनित कर 6 पदाधिकारियों को जिला संगठन के लेखा जोखा को आकांक्षित करने की जिम्मवारी दी गयी है।नयी समिति ने संगठन के पूर्व अध्यक्ष राजेश दुदानी पूर्व सचिव शैलेश सिंह और पूर्व कोषाध्यक्ष शिवशंकर खंडेलवाल को एक पत्र निर्गत कर ये मांग की है कि संगठन के सभी दस्तावेज़ लेखा जोखा जल्द से जल्द दे ताकि संगठन के दैनिक कार्यों को सम्पादित किया जा सके।नयी कमिटी जल्द ही जिले के 13 जोन झरिया, गोविंदपुर निरसा,चिरकुंडा, करकेंद, सिंदरी बाघमारा,पाथरडीह बैंकमोड़ भूली कतरास गोमो हीरापुर में सभी दवा विक्रेताओं के साथ एक बैठक करेगी। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले के दवा विक्रेताओं को दवा की ऑनलाइन बिक्री के कारण गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है.छोटे – छोटे दुकानदारों के समक्ष एक बड़ी मुसीबत आ गयी है.ऑनलाइन दवा बिक्री की समस्या को कैसे हम दूर कर सके उस पर मंथन करेंगे, जरुरत पड़ने पर हम सभी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिलेंगे और अपनी समस्या से उनको अवगत कराएँगे।इसके साथ ही धनबाद जिले के 3 जोन के औषधि निरीक्षक रंजीत कुमार घनश्याम राजीव एक्का से भी मिलकर बैठक करेंगे और बिहार झारखण्ड सेल्स रिपेरजेन्टटिव यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अशीम हलदर धनबाद जिला के अध्यक्ष संदीप आईच सचिव सुभम बनर्जी से भी ऑनलाइन बिक्री की समस्या के सन्दर्भ बातचीत हुई है हमलोग जल्द ही ऑनलाइन के मुद्दे पर एक संयुक्त बैठक करेंगे। नयी समिति में ललित कुमार अग्रवाल अध्यक्ष, धीरज दास सचिव, विकासअग्रवाल कोषाध्यक्ष, राजीव गोयल उपाध्यक्ष, संगठन सचिव नीलू सिंह, संयुक्त सचिव प्रकाश गोयल, कार्यकारणी सदस्य देवेन तिवारी,तरुण अग्रवाल, संजय श्रीवास्तव,निहार केजरीवाल,अजय सिन्हा, मनोज अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल, विकाश चौधरी, अजय तुलस्यान, अमित अग्रवाल, अमित गुप्ता, सुनील पोद्दार और विकाश सरकार को बनाया गया है। साथ ही हमारी समिति ने निर्णय लिया है की नई समिति में मार्गदर्शक सलाहकार के रूप संगठन के वरिष्ठ सदस्य सुरेंद्र ठक्कर, पूर्व अध्यक्ष लव कामरा, संतोष जालान, रमेश डोकानिया को शामिल किया गया है।
Related Posts
रोजगार समेत अन्य मांगों को लेकर जीटीएस आउटसोर्सिंग के खिलाफ झामुमो का शुरू हुआ आंदोलन परवान चढ़ने से पहले हुआ स्थगित
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp क़तरास थाना में त्रिपक्षीय वार्ता के बाद लिया…
DHANBAD | राजद महिला प्रकोष्ठ ने शहीद अब्दुल हमीद की जयंती पर किया नमन
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD/केंदुआ | जिला राजद महिला प्रकोष्ठ ने केन्दुआ…
DHANBAD | बिना लहसुन-प्याज के कैचप का धनबाद में हुआ लोकार्पण, अतिथियों ने कहा क्रांतिकारी कदम
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp 2001 में जो देखा था सपना, उसे अशोक…