SIJUA | भेलाटांड़ निवासी अनिल सिंह कैंसर बीमारी से पीडित थे। जिन्हें टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने मुख्यमंत्री राहत कोष से 50 हजार रुपये का चेक पीड़ित को सौंपा। पीड़ित सहित परिजनों ने विधायक मथुरा प्रसाद महतो के प्रति आभार व्यक्त किया। मौके पर चंद्रिका सिंह यादव, बाबूनाथ महतो, संजय राय, बसंत महतो, मृतुंजय गोस्वामी, सुकुमार मुखर्जी, आनंद महतो, प्रतोष महतो, अमित कुमार महतो, सुमित महतो, राजेश महतो आदि मौजूद थे.
Related Posts
SIJUA : कोयला तस्करों ने ग्रामीणों से की मारपीट, लोगों ने थाना में किया प्रदर्शन
थाने में दिए आवेदन में कहा है कि शुक्रवार की रात कोयला तस्कर अजय चौहान, प्रदीप हरि, अरविंद चौहान, गोविंद चौहान, विजय राम सहित 10-15 लोग जेसीबी मशीन लेकर न्यू साइडिंग कॉलोनी पहुंचे. कॉलोनी के लोगों के विरोध पर तस्करों ने उनके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी. ग्रामीणों को एकजुट होते देख सभी तस्कर वहां से भाग निकले. घटना से लोगों में दहशत व्याप्त है.
SIJUA : मजदूरों की हक की लड़ाई में जनता श्रमिक संघ हमेशा तत्पर:रागिनी सिंह
रागिनी सिंह का 51किलो का माला पहना और आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया। वही सिजुआ क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री अनूप कुमार राय एवं बीसीसीएल प्रबंधन के अन्य पदाधिकारियों के साथ एक-एक बिंदु पर जनता श्रमिक संघ की महामंत्री रागिनी सिंह ने वार्ता कर सभी मांगो पर तत्वरित कार्रवाई कर जल्द निष्पादन करने की मांग की। मोदीडिह कोल डम्प के मुद्दे पर रागिनी सिंह ने कहा कि जनता श्रमिक संघ के पास हर मर्ज की दवा है।
SIJUA | सिजुआ साइडिंग के सीएचपी हो रहा है लाखों के कोयला चोरी, बीसीसीएल प्रबंधन व सीआईएसएफ मौन
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp KATRAS | बीसीसीएल एरिया 4 अंतर्गत संचालित मां…