सरकार की गलत नीतियों के कारण पलायन:पवन महतो
सुरजीत चंद्रा को जिला उपाध्यक्ष एंव रंजीत चक्रवर्ती को जिला कार्यसमिति का सदस्य बनाया गया
DHANBAD | गुरुवार को मार्क्सवादी युवा मोर्चा जिला कमेटी की एक बैठक मायुमो जिला अध्यक्ष पवन महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन जिला सचिव राणा चट्टराज ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष पवन महतो ने कहा कि झारखंड में 60 प्रतिशत लोग कृषि पर आधारित है। केंद्र एंव राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण किसान कृषि छोड़कर पलायन कर रहा है। खेती लायक जमीन को उद्योग एवं बिल्डरो को कौड़ी के भाव में बेचने के लिए मजबूर है। सरकार को कृषि को प्रोत्साहित करने के लिए किसानों की विकास के लिए नए-नए योजनाएं चलानी चाहिए था। जिससे पलायन रोकने में सहयोग मिलता।लेकिन सरकार की नीति स्पष्ट नहीं है। शिक्षा के क्षेत्र में प्राथमिक शिक्षा तक गांव में चरमराया हुआ है। इस तरह हम कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि झारखंड का गांव उन्नत गांव होगा। कोयलांचल के कोलियरी क्षेत्रों में काफी तेजी से आउटसोर्सिंग कंपनी अपना पांव पसारे हुए है। रैयत विस्थापितों की भूमि को जबरन काटा जा रहा है। विरोध करने पर झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है। कोयला चोरी बेखौफ जारी है।माफिया संस्कृति फिर से कोयलांचल में हावी है।बैठक के बाद सर्वसमिति से सुरजीत चंद्रा को जिला उपाध्यक्ष एवं रंजीत चक्रवर्ती को जिला कार्यसमिति का सदस्य बनाया गया। बैठक में जिला सचिव राणा चट्टराज , उपाध्यक्ष संदीप कौशल,संतोष रवानी, सुरेश दास, सुरजीत चंद्रा, मुकेश बावरी, संजय गनक, रंजीत चक्रवर्ती, शीतल चंद्रा, आलोक मांझी, कृष्ण कुमार लल्ला, शिशुपाल, सोहन महतो, राजेश दास,राहुल कुमार, दिनेश सिंह, कुमार राज रमन, बंटी सिंह, रोशन यादव, बादल दास, सुमित पाल, विक्की साहू आदि शामिल थे।