October 1, 2023

DHANBAD | गुरुवार 29 जून को तोपचांची थानांतर्गत चौबेडीह ग्राम निवासी 76 वर्षिय वरिष्ठ समाजसेवी नागेन्द्र नाथ चौबे को अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज तथा सम्पुर्ण विप्र समाज के लोगों ने उनके ही आवासीय परिसर में माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर सर्व प्रथम पंडित हरेन्द्र नाथ तिवारी एवं धुर्येटि प्रसाद दूबे ने मंगलाचरण एवं स्वस्तिवाचन किया। तत्पश्चात ब्राह्मण समाज के सुरेश चन्द्र तिवारी, रविन्द्र कुमार तिवारी, बलराम उपाध्याय,राजेन्द्र उपाध्याय, समीर कुमार चौबे,पवन कुमार दूबे आदि ने माला,अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। रविन्द्र कुमार तिवारी ने इस अवसर नागेन्द्र नाथ चौबे के जीवनी एवं समाज के प्रति किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। बलराम उपाध्याय,धुर्येटि प्रसाद दूबे आदि ने नागेन्द्र नाथ चौबे की सामाजिक सक्रियता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्री चौबे सदा-सर्वदा अपने निजी कार्यो को छोड़ कर सर्वप्रथम सामाजिक जनहित में कार्यरत रहे हैं। अतः ऐसे सम्मानिय व्यक्ति को सम्मानित कर हमलोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।मौके पर सुरेश चन्द्र तिवारी, बलराम उपाध्याय, रविन्द्र कुमार तिवारी,धुर्येटि प्रसाद दूबे,हरेन्द्र नाथ तिवारी,समीर कुमार चौबे,पवन कुमार दूबे,राजेन्द्र उपाध्याय आदि उपस्थित थे।

हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *