DHANBAD | शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में एमबीबीएस की सीटों की संख्या 50 से बढ़ाकर 100 कर दी गई है. अब 100 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा. नामांकन लेने वाले छात्रों को किसी गांव के एक परिवार को गोद लेना पड़ेगा. छात्रों द्वारा गोद लिए गए परिवार के सभी सदस्यों की देखभाल तथा उन्हें बीमारी से बचाने की जिम्मेदारी भी छात्रों को ही निभानी होगी. नेशनल मेडिकल काउंसिल ने फेमिली एडक्शन प्रोग्राम के तहत नए सत्र 2023-27 में नामांकन लेने वाले छात्रों के लिए यह नियम अनिवार्य कर दिया है. एसएनएमएमसीएच के प्राचार्य डॉ ज्योति रंजन ने बताया कि इस बार एमबीबीएस की सीटों की संख्या 100 कर दी गई है. सीटों की संख्या बढ़ाने के लिए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन पिछले कई वर्षों से प्रयासरत था. उन्होंने बताया कि अब 100 सीटों पर नामांकन लेने वाले छात्रों को गांव के एक परिवार को गोद लेना अनिवार्य है. छात्र गांव में जाकर विजिट करेंगे और गोद लिए गए परिवार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या दूर करने की जिम्मेदारी भी निभाएंगे. उन्होंने कहा कि उस परिवार की देखभाल करना छात्रों की ड्यूटी होगी.
Related Posts
DHANBAD | पूर्व विधायक फूलचंद मंडल के पुत्र ने कांग्रेस नेता रणविजय सिंह के पुत्र पर लगाया पिस्टल चमकाने का आरोप
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | जिले में इन दिनों अपराधी तो…
DHANBAD : नवनिर्मित राम मंदिर के दर्शन के लिए डीसी को पधारने का दिया निमंत्रण
निमंत्रण पत्र के साथ उन्होंने पूजित अक्षत भी उपायुक्त को सौंपे। श्री आनंद ने डीसी से कहा कि आगामी 22 जनवरी के शुभ दिन प्रभु श्री राम के बाल स्वरूप नूतन विग्रह को श्री राम जन्मभूमि पर बना रहे नवीन मंदिर के भूतल के गर्भगृह में विराजित करके प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।
DHANBAD : राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में मीडिया” पर सेमिनार का आयोजन
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण…