DHANBAD | धनबाद में विकास योजनाओं में व्यापक अनियमितता उजागर हुई है. झारखंड विधानसभा की प्राक्कलन समिति ने इसको लेकर नाराजगी जताई है. साथ ही मामले में डीडीसी को पत्राचार करने और योजनाओं के कार्यों की जांच कराने की बात कही है. दिशा की बैठक में विकास योजनाओं की समीक्षा, इस कारण से जनप्रतिनिधियों ने जताई नाराजगी शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का लिया जायजाः जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों का समिति ने जायजा लिया. इस दौरान कई अनियमितता पाई गई. जिस पर समिति ने नाराजगी जताते हुए संबंधित पदाधिकारी को पत्राचार कर टीम गठित कर कार्यों की जांच कराने का निर्देश दिया है. वहीं बलियापुर प्रखंड के करमाटांड़ में छह करोड़ की लागत से कराए जा रहे सड़क निर्माण में अनियमितता समाने आने के बाद समिति ने नाराजगी जताई है. विधानसभा में उठाएंगे अनियमितता के मामलेः इस संबंध में समिति में शामिल सभापति और सदस्यों ने कहा कि अनियमितता को लेकर विधानसभा में भी सवाल उठाएंगे. साथ ही उप विकास आयुक्त से पत्राचार कर जानकारी ली जाएगी. वहीं निगम द्वारा ग्रीन पैच के लिए खर्च की गई राशि पर भी समिति ने सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि ग्रीन पैच के नाम पर निगम के द्वारा सिर्फ पैसे की बर्बादी की जा रही है. रांची पहुंचने के बाद एक कमेटी गठित कर सभी मामलों की जांच कराई जाएगी. अधिकारियों के साथ बैठक कर ली थी विकास योजनाओं की जानकारीः बता दें कि सोमवार को प्राक्कलन समिति ने जिले के सर्किट हाउस में विभाग के आला अधिकारियों के साथ एक बैठक की थी. बैठक के दौरान जिले में चल रही तमाम विकास योजनाओं की जानकारी ली गई थी. जिसमें समिति ने विकास योजनाओं के लिए टेंडर और इसके प्राक्कलन को लेकर सवाल उठाए थे. विशेषकर तय दर से कम रेट पर टेंडर लेने और विकास का कार्य किये जाने पर आपत्ति जताई थी.
Related Posts
JHARIA | विशाल जनसभा कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp JHARIA: भारतीय जनता पार्टी की वर्तमान सरकार के…
Protest : एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय के आसपास से हटाए गए फुटपाथ दुकानदारों ने नगर निगम के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
फुटपाथ दुकानदारों के नेता श्यामल मजूमदार ने कहा कि दुकानदारों को हटाए जाने पर निगम के अधिकारियों से बात करने पर बताया गया कि एसएसएलएनटी कॉलेज प्रबंधन की शिकायत पर यह कार्यवाही की गई है.
DHANBAD | जनता दरबार में विधवा पेंशन व पुत्र के इलाज के लिए लगाई गुहार
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | उपायुक्त कार्यालय में मंगलवार 27 जून…