
DHANBAD | 75 प्रतिशत स्थानीय को रोजगार व अन्य मूलभूत समस्याओं का निराकरण के लिए बुधवार को शक्ति ग्रामीण युवा समिति ने टाटा स्टील महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। बताया गया कि प्रबंधक को 7 दिनों तक का समय दिया गया है। अगर सात दिनों के अंदर ग्रामीणों के सभी मांगों को निदान किया तो इसबार ग्रामीण चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। समाजसेवी दीपक कुमार महतो ने बताया कि 24 सूत्री मूलभूत मांगों को लेकर टाटा स्टील प्रबंधन को वर्ता की गई है। वर्ता में प्रबंधन को स्थानीय लोगाें को रोजगार में हो रही परेशानी से पुरी तरह अवगत कराया गया है। साथ ही अन्य मांगों को लेकर पुरी तरह अवगत कराया गया। मौके पर कृष्णा महतो, उज्जवल महतो, रसीद अंसारी, विमल टुडू, राजेश महतो, संतोष महतो, विकाश महतो आदि मौजूद थे।