JHARIA | पिछले छः दिनों से झमाडा से जलापूर्ति नहीं हो रही है। पानी के लिए लोगों में हाहाकार मचा हुआ हैं। झमाडा कि विभागीय लापरवाही के चलते आए दिन जलापूर्ति कि व्यवस्था में व्यवधान उत्पन होते रहती हैं। बिजली व्यवस्था में भी लगातार तकनीकी गड़बड़ियां आती रहती हैं, जिसका खामियाजा तथा जनता के आक्रोश का कोपभाजन झामाडा को बनना पड़ता है। झामाडा और विद्युत विभाग कि लापरवाही के चलते झरिया कि जनता को एक सप्ताह से पानी नहीं मिल रहा हैं। लोगों का धैर्य जवाब देने लगी है। बुधवार को जामाडोबा रमजानपुर के लोगों ने काली मंदिर के समीप सड़क जामकर झामाडा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा कि एक सप्ताह से पानी के लिए तरस रहे हैं। क्षेत्र में कोई चापानल एवं कुंआ भी नहीं हैं। टाटा कंपनी भी कंपनी कि ओर से पिट वाटर कि आपूर्ति मे सहयोग नहीं देती हैं। जिसके कारण पासनी के लिए लोगों का हाल बेहाल हो गया हैं। दुसरी ओर पानी बिजली उपभोक्ता मंच शालीमार के लोगों ने कांग्रेस नेता शमशेर आलम, पत्रकार शुभाशीष राय ,समाजसेवी किशोर कुमार के नेतृत्व में आज जोरापोखर थाना प्रभारी बिनोद उरांव से मिलकर झामाडा कर्मियों पर जलापूर्ति कराने में विभागीय लापरवाही बरतने का आरोप लगा शिकायत पत्र देकर थाना मोड़ पर नौ जुलाई को धरना देने कि चेतावनी दिया हैं। प्रभारी ने झमाडा अधिकारियों से वार्ता कर जलापूर्ति नियमित कराने का लोगों को आश्वासन दिया हैं।
Related Posts
JHARIA | सीबीआई से हो अधिग्रहण जमीन की जांच:रैयत
30 वर्षो से लगतार जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर रैयत दिया अनिश्चित कालीन धरना Telegram Group Join Now…
JHARIA : डियूटी के दौरान हाजिरी बनाकर घर जा रहे बीसीसीएल कर्मी सड़क दुर्घटना में हुआ घायल
स्ताकोला क्षेत्र संख्या 9 अंतर्गत दोबारी कोलियरी में जेनरल मजदूर( हेल्पर) के पद पर कार्यरत मुकेश कुमार महतो मंगलवार को जनरल शिफ्ट में बायोमेट्रिक मशीन द्वारा हाजिरी बनाकर वापस अपने घर सुरंगा पारबाद बाइक संख्या जेएच10सीटी-6498 से जा रहा था।
SAMMAN SAMAROH | झारखंड बांग्ला भाषा संस्कृति परिषद ने आयोजित किया सम्मान समारोह
SAMMAN SAMAROH | झरिया पोद्दार पाड़ा स्थित हरिबोल मंदिर परिसर में झारखंड बांग्ला भाषा-संस्कृति परिषद के तत्वाधान में सम्मान समारोह…