DHANBAD | उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री संदीप सिंह ने आज समाहरणालय के सभागार में झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) एवं बीसीसीएल पदाधिकारियों के साथ झरिया मास्टर प्लान के उच्च जोखिम (हाई रिस्क) साइट्स की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि संबंधित अंचल के अंचल अधिकारी, जेआरडीए, बीसीसीएल के संबंधित एरिया एवं बीसीसीएल मुख्यालय से पदाधिकारी को शामिल कर बस्तीवार टीम का गठन किया जाएगा। टीम लिगल टाइटल होल्डर (एलटीएच) व नन एलटीएच की सत्यापन स्थिति का आकलन करेगी। बैठक में उपायुक्त ने आवंटन एवं स्थानांतरण की स्थिति की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने राजस्व/ मौजा प्लान में सभी साइटों के सटीक स्थानों को बीसीसीएल द्वारा चिह्नित करने का निर्देश दिया। बैठक में कुसुंडा, पुटकी बलिहारी, बस्ताकोला, लोदना, ईस्ट झरिया, वेस्ट झरिया, बरोरा, ब्लॉक टू, कतरास, सिजुआ के उच्च जोखिम साइट्स की समीक्षा की गई। बैठक में उपायुक्त श्री संदीप सिंह, अपर समाहर्ता श्री नंदकिशोर गुप्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री भूतनाथ रजवार, जिला कौशल पदाधिकारी श्री प्रवीण कुमार, झरिया मास्टर प्लान के महाप्रबंधक श्री डी. मित्तल, महाप्रबंधक जेआरडीए श्री देवेन्द्र माहापात्रा, सिनियर मैनेजर सर्वे श्री यू.के. कर्माकर, बाघमारा, झरिया व पुटकी के अंचलाधिकारी, बीसीसीएल के विभिन्न एरिया के महाप्रबंधक सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Related Posts
कांग्रेस के टिकट की दावेदार हुई तेज | आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू | पहले दिन ही केके पॉलिटेक्निक के ई रवि चौधरी व पूर्व मंत्री दिवंगत ओपी लाल के पुत्र अशोक लाल समेत कई नामचीन लोगों ने अपने अपने क्षेत्र से टिकट का किया दावा, फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 29 अगस्त
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp धनबाद । शुक्रवार 23 अगस्त को धनबाद जिला…
DHANBAD : मायुमो ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई
इस अवसर पर मायुमो जिला अध्यक्ष पवन महतो ने कहा की भारत के राष्ट्रीय आंदोलन में नेताजी की भूमिका अतुलनीय रही है। उनके द्वारा दिया गया जय हिंद का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है l
DHANBAD | भूली के योग केंद्र में गुरु पूर्णिमा पर हुआ हवन पूजन कार्यक्रम
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | योग केंद्र भूली नगर में गुरु…