DHANBAD | बीसीसएल एरिया-6 अंतर्गत धनसार स्थित विश्वकर्मा परियोजना में शुरू होने वाली नई आउटसोर्सिंग में स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग पर मासस कार्यकर्ताओं ने 11 जुलाई को जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हैं मासस के झरिया अंचल अध्यक्ष सह असंगठित मजदूर नेता धर्म बाउरी ने कहा कि पूर्व में भी परियोजना में चल रही आउटसोर्सिंग कंपनी सद्भाव में स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार मिला था. विश्वकर्मा परियोजना के आसपास रहने वाले लोग परियोजना विस्तार से प्रभावित हुए हैं. प्रदूषण सहित अन्य समस्याओं का दंश झेल रहे हैं. कुछ दबंग लोग प्रबंधन की मिलीभगत से एक साजिश के तहत आउटसोर्सिंग में बाहरी लोगों को रोजगार के नाम पर पैसे उगाही में जुटे हुए हैं. मासस ऐसे दलाल किस्म के लोगों के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ेगी. धर्म बाउरी ने प्रबंधन से राइज एरिया ,बस्ताकोला, लाहबेरा मांझी बस्ती, इंडस्ट्री,धनसार व आसपास के लोगों को स्थानीयता के आधार पर रोजगार में प्राथमिकता देने की मांग की. कहा कि इस संबंध में बीसीसीएल प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा गया है. प्रबंधन वार्ता कर स्थानीय लोगों का रोजगार सुनिश्चित करे. प्रदर्शन के पूर्व कार्यकर्ता मासस कार्यालय, धनसार से जुलुस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए परियोजना पहुंचे. प्रदर्शन में चौधरी भुइया, गोपाल पासवान, गणेश हेंब्रम, फूलचंद भुइयां, मनोज मंडल, संदीप कुमार, दुखनी देवी, कलावती देवी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय बेरोजगार शामिल थे.
Related Posts
DHANBAD | धनबाद में संगठन को मजबूत करने व लोकसभा चुनावों में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जीत दिलाने को लेकर जेएमएम की हुई महत्वपूर्ण बैठक
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | धनबाद में संगठन मजबूत और लोकसभा…
गांडेय में 20 मई को होगा उपचुनाव, कल्पना हो सकती झामुमो प्रत्याशी
विदित हो कि झामुमो के टिकट पर चुनाव जीते डॉ सरफराज अहमद ने पिछले 31 दिसम्बर को पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आग्रह पर त्यागपत्र दे दिया था। जिससे उक्त सीट खाली हो गयी थी। झामुमो ने सरफरार अहमद को राज्यसभा भेजा है। गांडेय से हेमंत साेरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन के चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है।
आरोप-हंगामा | SNMMCH में मरीज की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp आरोप-हंगामा | धनबाद: शुक्रवार को धनबाद के सबसे…