
DHANBAD | धनबाद में 4 दिन से लगातार हो रही बारिश से अब घर – दुकान भी गिरने लगा है। धनबाद स्टेशन रोड स्थित में मां काली होटल का छज्जा अचानक गिर गया, छज्जे गिरने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। जिन्हे आनन – फानन में धनबाद के SNMMCH ले जाया गया। जहां तीनों लोग इलाज रथ है। बताया जा रहा है की इसमें दो होटल के स्टाफ है जिनका नाम तपन और भगवान दास है भगवान दास गांधीनगर के रहने वाले हैं वहीं तपन पकोड़ा बंगाल के रहने वाले हैं, साथ ही एक अन्य भी घायल है।