DHANBAD | नीरज सिंह हत्याकांड में धनबाद जेल में बंद झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह मंगलवार 11 जुलाई को गिर गए, जिसमें उन्हें गंभीर चोट लगी है. बेहतर इलाज के लिए जेल प्रशासन ने अदालत से अनुमति मांगी. अनुमति मिलने के बाद शाम को लगभग 6 बजे उन्हें भारी सुरक्षा के बीच एसएनएमएमसीएच ले जाया गया. वहां ऑर्थो विभाग के डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. फिलहाल डॉक्टरों ने कोई जानकारी नहीं दी है. डॉक्टरों का कहना है कि इलाज के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. ज्ञातव्य है कि संजीव सिंह अपने चचेरे भाई व पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में वर्ष 2017 से धनबाद जेल में बंद हैं. पिछले कुछ वर्षों से वह अस्वस्थ चल रहे हैं. इसी बीच मंगलवार को जेल के सेल में अचानक गिर पड़े. उन्हें हाथ और सिर में गहरी चोट लगी है. प्रशासन ने जेल के डॉक्टरों से उनका इलाज कराया. डॉक्टरों ने उन्हें एसएनएमएमसीएच ले जाने की सलाह दी. इसके बाद कोर्ट से कागजी कार्यवाही पूरी कर शाम लगभग 6 बजे उन्हें अनुमति मिली. अस्पताल में समर्थकों की भारी भीड़ लगी रही.
Related Posts
हर महीने कोयले की रॉयल्टी राज्य को भेजती है केंद्र सरकार, कोयला मंत्री ने सीएम के आरोपों को खारिज करते हुए कहा
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी एक…
DHANBAD:अनुशासित जीवन व कड़ी मेहनत से मिलती है सफलता :सांसद
बलियापुर बायपास रोड स्थित जेपी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन में शनिवार को फ्रेशर डे का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ धनबाद के भाजपा सांसद पशुपतिनाथ सिंह एवं जेपी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के डायरेक्टर प्रदीप मंडल के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके की गई।
DHANBAD : मार्क्सवादी युवा मोर्चा ने बिनोद बाबू की पुण्यतिथि मनाई, बिनोद बाबू लाल-हरा मैत्री के अगुवा रहे : पवन महतो
बिनोद बाबू ने युवाओं को एक संदेश दिया था कि पढ़ो और लड़ो पढ़ने के साथ-साथ लड़ने की प्रेरणा दी। युवाओं को जागरूक और संघर्षील बनाकर हर आंदोलन को दिशा देने की रास्ता दिखाया। बिनोद बाबू लाल हरा-मैत्री के अगुवा रहे।दोनों झंडों के नेतृत्व में माफिया मुक्ति आंदोलन का नेतृत्व किया।